
गिरफ्त में आते ही गैंग के सदस्यों की हेकड़ी निकली, लगे गिडगिडाने
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में गुंडाई दिखाते हुए लोगों में दहशत फैलाने वाले बाबा गैंग के सात सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है। आरोप हैं कि गैग आज सिडकुल क्षेत्र में लोगों को दादागिरी दिखाते हुए धमका रहा था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाबा गैंग पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आते ही बाबा गैंग के सदस्यों की हेकड़ी निकल गयी और पुलिस के आगे गिडगिडाते हुए माफी मांगने लगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
सिड़कुल थाना एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र में बाबा गैंग के नाम से कुछ युवा लाठी-डंडों के बल पर लोगों के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर दहशत फैलाने का काम कर रहे थे। इस गैंग की इतनी दहशत थी कि लोग बाबा गैंग की पुलिस से शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। जिसकारण गैंग के सदस्यों का मनोबल इस कदर बढता जा रहा था कि अब तो बाबा गैंग के सदस्य दिनदहाडे भी कानून को ताक पर रखकर गुंडाई दिखाने से बाज नहीं आ रहे थे।
उन्होंने बताया कि बाबा गैंग की दहशत से परेशान होकर आज पुलिस को सूचना मिली कि बाबा गैंग के सदस्य सिडकुल क्षेत्र मे लोगों के साथ गाली गलोच करते हुए हंगामा करते हुए मारपीट पर उतारू हो रहे है। सूचना पर उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर घेर घोट कर बाबा गैंग के सात सदस्यों को दबोच लिया। पुलिस गिरफ्त में आये बाबा गैंग के सदस्यों के होश उड़ गये और पुलिस के आगे गिडगिडाते हुए माफी मांगने लगे। पुलिस गैंग के सातों सदस्यों को लेकर थाने पहुंची।
एसओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम हुकम पुत्र अवधेश निवासी ग्राम निगाई थाना निगाई जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार, कृष्ण पुत्र अनुज कुमार निवासी ग्राम कोठार गोपेश्वर चमोली हाल महादेवपुरम फेस -2 कंपनी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार, कुश सैनी पुत्र होराम सिंह ग्राम शरिफपुर प्राचीन शिव मंदिर के पास हल्दौर जनपद बिजनौर हाल मीनाक्षीपुरम थाना सिडकुल, हिमांशु पुत्र राजकुमार निवासी भुरापुर नगला थाना नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाले पता ब्रह्मपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल, नीटू पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम कैडी थाना बाबरी जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल पता महादेव पुरम थाना सिडकुल, प्रशांत कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम जमालपुर पैठाणी हाल पता ब्रह्मपुरी रावली मदूद थाना सिडकुल और दिव्यांशु पुत्र धर्मपाल निवासी रावली में दूध निवासी बुजुर्ग थाना नहटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता काला गेट शिवम विहार कॉलोनी थाना सिडकुल बताया है।