
■बुजुर्गो ने ढलती उम्र को जिम्मेदारियों पर नहीं होने दिया हावी, किया मतदान
■किन्नरों ने भी मतदान में हिस्सा लेकर लोगों से की मतदान करने की अपील
■निर्वाचन अधिकारी और एसएसपी ने भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए डाले वोट
■शहर से लेकर देहात तक लोगों में दिखा मतदान करने के लिए भारी उत्साह
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में उत्तराखण्ड के हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में आज मतदान शहरी क्षेत्रों के अपेक्षा देहात में मतदान करने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। बताया जा रहा हैं कि दोपहर 01 बजे तक जनपद हरिद्वार में करीब 44 प्रतिशत मतदान हुआ।

लोकसभा चुनाव में पहली बार हिस्सा ले रहे युवाओं में भी काफी उत्साह देखा गया, तो वही बुजुर्गो ने भी देश के लोकतंत्र के महापर्व में अपनी अहम भूमिका निभाई। किन्नरों ने भी लोकसभा चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल किया और जनपद के लोगों को भी घरों से निकल कर अपने मत का इस्तेमाल करने की अपील की।

हरिद्वार लोकसभा सीट के 11 विधानसभा क्षेत्रों में जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा सुरक्षा व व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। जोकि मतदान के दिन साफ नजर आ रहे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने जनपद में चुनाव की व्यवस्था और सुरक्षा का जायजा लेते हुए भ्रमण करते हुए अधीनस्थों से मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर उनसे जानकारी जुटाई गयी। वहीं दोनों अधिकारियों ने अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पहुंचकर मत का प्रयोग किया।

बताते चले कि लोकतंत्र के महापर्व के प्रथम चरण में उत्तराखण्ड के हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से प्रारम्भ हो गया। गर्मी से बचने के लिए सुबह-सुबह लोगोंमें मतदान डालने के लिए मतदान केन्द्रों में काफी भीड़ देखी गयी। लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढता गया और धूप की तपिस को देखते हुए शहर में मतदान केन्द्रों पर मत डालने के लिए लोगों की भीड़ कम देखी गयी। लेकिन देहात की अगर बात करें तो सुबह से लेकर लोगों में मतदान डालने का उत्साह कम नहीं हुआ और लगातार मतदान केन्द्रों में लोगों की भीड़ लगी रही। जनपद हरिद्वार में दोपहर 1 बजे तक करीब 44 प्रतिशत मतदान हुआ।

लोकतंत्र के महापर्व में जो पहली बार युवा अपने मतांे का इस्तेमाल कर रहे थे उनमें मत डालने के लिए भारी उत्साह देखा गया। वहीं शहर से देहात तक बुजुर्गो में भी अपने मत का इस्तेमाल बड़ी जिम्मेदारी के साथ देशहित में करते देखा गया। जिनमें देशहित के आगे अपने बढती उम्र की परवाह न करते हुए लोकतंत्र महापर्व में हिस्सा लिया। देशहित में किन्नर समाज ने भी मतदान में अपनी रूचि दिखाई। सोनिया बुआ शहर हरिद्वार गद्दी नसीर किन्नर ने भी अपने चेलों के साथ लोकतंत्र महापर्व पर अपने मतों का इस्तेमाल करते हुए शहर के लोगों से देशहित में घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर मत डालने की अपील की।

हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की जनपद हरिद्वार की 11 विधानसभा क्षेत्र को चुनाव की दृष्टिगत 4 सुपरजोन, 33 जोन और 161 सेक्टरों में विभक्त किया गया था। जनपद हरिद्वार में कुल 861 मतदान केन्द्र, 1714 मतदेय स्थल और 247 संवेदनशील पोलिंग बूथ बनाये गये थे। जिला निर्वाचन आयोग द्वारा सुरक्षा से लेकर व्यवस्था तक के पुख्ता इंतजाम कराये गये थे। ताकि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।