पीठासीन अधिकारी ने बुजुर्ग को पकड़कर पुलिस को सौपा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर इंटर कॉलेज में मतदान के दौरान एक बुजुर्ग का गुस्सा ईवीएम मशीन पर फूट पड़ा। जिसने ईवीएम मशीन को तोडने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते पीठासीन अधिकारी समेत अन्य लोगों ने बुजुर्ग को दबोच कर सुरक्षा बलांे के सुपूर्द कर दिया। बताया जा रहा हैं कि ईवीएम मशीन को कोई क्षति नहीं हुई है। मामले से जिला निर्वाचन अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को अवगत करााया गया है। बताया जा रहा हैं कि बुजुर्ग को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस के मुताबिक पीठासीन अधिकारी की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं की गयी है। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। बताया जा रहा हैं कि बुजुर्ग भेल से रिटायर्ड है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 126 में मतदान चल रहा था। इसी दौरान एक बुजुर्ग का गुस्सा मतदान के दौरान ईवीएम मशीन पर फूट पड़ा। बताया जा रहा हैं कि बुजुर्ग ने ईवीएम मशीन को उठाकर जमीन पर पटक दिया। अचानक हुई घटना से पीठासीन अधिकारी समेत अन्य अधिकारी सन्न रह गये। जिन्होंने तत्काल बुजुर्ग को दबोच लिया और सुरक्षा बलों के सुपूर्द कर दिया। बुजुर्ग का नाम रणधीर सिंह निवासी मौहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर बताया जा रहा हैं जोकि भेल से रिटायर्ड है। बुजुर्ग को पुलिस के हवाले कर दिया। पीठासीन अधिकारी ने ईवीएम को चैक किया गया, लेकिन ईवीएम मशीन को कोई नुकसान नहीं होने पर पीठासीन अधिकारी ने मतदान शुरू कराया गया। बुजुर्ग ने ईवीएम मशीन को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास क्यों किया? इस बात की अभी तक जानकारी नहीं लग सकी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि एक बुजुर्ग द्वारा ज्वालापुर इंटर कॉलेज में ईवीएम मशीन क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया। जिसको पीठासीन अधिकारी ने पकड़कर पुलिस के सुपूर्द किया गया है। लेकिन पीठासीन अधिकारी की ओर से कोई शिकायत नहीं की गयी है। शिकायत मिलते ही बुजुर्ग के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।