
*सिडकुल पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम को मिली सफलता
*दोनों तस्करों के खिलाफ यूपी और उत्तराखण्ड में 18 मुकदमें दर्ज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सूचना पर सिडकुल क्षेत्र से दो स्मैक तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से टीम ने 101.39 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 30 लाख रूपये आंकी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ यूपी और उत्तराखण्ड में डेढ दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान सूचना पर पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के दवा चौक से दो स्मैक तस्करों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस टीम ने 101.39 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 30 लाख रूपये बतायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम धर्मेंद्र पुत्र पालेराम निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश और शाहिद पुत्र अली शेर निवासी रोशनाबाद मस्जिद के पास सिडकुल हरिद्वार बताया है। जिनमें धर्मेन्द्र के खिलाफ यूपी और उत्तराखण्ड में एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। जबकि दूसरे तस्कर शाहिद के खिलाफ जनपद हरिद्वार में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है।