*आरोपियों में एक बीएससी और दूसरा आईटीआई का छात्र
*महंगे शौक व अच्छा रहन सहन और नशे की लत के लिए बने वाहन चोर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान दो अंतरराज्यीय दो पहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस टीम ने चोरी की 09 बाइके बरामद की है। दोनों आरोपी छात्र हैं, जिनमें एक आरोपी गुरूकुल कांगड़ी कॉलेज का बीएससी का फाईनल का छात्र हैं, जबकि दूसरा श्यामपुर स्थित डै कॉलेज का आईटीआई द्वितीय वर्ष का छात्र है। जिनमें एक आरोपी थाना मंडावली बिजनौर से पोक्सों मामले में जेल जा चुका है। दोनों आरोपी अपने महंगे शौक व अच्छा रहन और नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोर बने। जिसका खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने शुक्रवार को एसपी सिटी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि कोतवाली रानीपुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर सतर्क रहते हुए चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने बीती शाम चैकिंग के दौरान पथरी पावर हाउस के पास से बाइक सवार दो संदिग्धों को रूकने का सकेंत दिया। लेकिन बाइक चालक ने पुलिस को देखते ही बाइक की रफ्तार तेज कर भागने की कौशिश की। लेकिन पुलिस टीम ने बाइक सवारों का पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। जिनसे भागने का कारण जाना तो उन्होंने बाइक चोरी की होना बताया।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना नाम हिमांशु पुत्र मुन्नू निवासी रामदास वाली थाना मण्वाली बिजनौर उ0प्र0 हाल किरायेदार भगवतीपुरम कनखल हरिद्वार और अमित पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी रामदास वाली थाना मण्वाली बिजनौर यूपी हाल किरायेदार भगवतीपुरम कनखल हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि दोनों छात्र है। हिमांशु गुरूकुल कांगड़ी कॉलेज में बीएससी फाईनल का छात्र हैं और अमित श्यामपुर स्थित डै कॉलेज में आईटीआई द्वितीय वर्ष का छात्र है। अमित मार्च 2024 में थाना मंडावली, बिजनौर उत्तर प्रदेश से पोक्सो व 376 धाराओं में जेल जा चुका है। आरोपी अपने महंगे शौक व अच्छा रहन सहन और नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते है।
कप्तान ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही से भाईचारा ढाबे से आगे गंगनहर के किनारे झाडियों से चोरी की 08 और मोटर साइकिलें बरामद की। जिनमें से 03 मोटर साइकिलें कोतवाली रानीपुर व 02 मोटर साइकिलें थाना कनखल से चोरी की गई थी। अन्य मोटर साइकिलों के सम्बंध में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों ने स्वीकार किया हैं कि उनके द्वारा हरिद्वार, सहारनपुर आदि शहरों से बाइके चोरी की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।