![](https://devbhoomisachnews.com/wp-content/uploads/2024/12/01-3-1024x1024.jpg)
*बदमाश के पैर में लगी गोली, दो साथी हुए फरार, तलाश जारी
*देहरादून और हरिद्वार पुलिस की सयंुक्त कार्यवाही में मिली सफलता
*एक तमंचा, खोखा, जिंदा कारतूस, सोने की चैन व अंगूठी बरामद
*दबोचा गया बदमाश सहारनपुर, देहरादून और हरिद्वार से जा चुका जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। देहरादून और हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम ने बहादराबाद क्षेत्र में मुठभेड के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस ने दबोचे गये बदमाश से एक तमंचा, खोखा व दो जिंदा कारतूस और सोने की चैन व अंगूठी बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा हैं कि दबोचा गया बदमाश सहारनपुर, देहरादून और हरिद्वार से चोरी व नकबजनी की घटनओं में जेल जा चुका है।
![](https://devbhoomisachnews.com/wp-content/uploads/2024/12/2-1.jpg)
एसएसपी हरिद्वार कार्यालय के अनुसार बीती देर रात करीब 01 बजे जनपद देहरादून पुलिस आई-10 कार सवार बदमाशों का रूड़की ओर से पीछा किया जा रहा था। कार सवार बदमाश के बहादराबाद क्षेत्र की ओर भागने व देहरादून पुलिस द्वारा पीछा करने की सूचना बहादराबाद पुलिस को मिलने पर पुलिस ने शांतरशाह चौकी क्षेत्र में संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान कार सवार बदमाशों ने पुलिस की चैकिंग अभियान को देखते हुए उन्होंने अपनी कार का रूख बढेडी की ओर कर दिया। जिसपर बहादराबाद और देहरादून पुलिस टीम ने कार सवार बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया।
![](https://devbhoomisachnews.com/wp-content/uploads/2024/12/1-4-1024x520.jpg)
बताया जा रहा हैं कि कार सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा करने तथा पकड़े जाने के डर से कार सवार तीन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फॉयर कर झोंक दिया। बदमाशों के फॉयर का पुलिस टीम ने जबाब दिया, इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने पर वह गिर पड़ा। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा, खोखा, दो जिंदा कारतूस, सोने की चैन व अंगूठी बरामद की। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
घायल बदमाश की पहचान फरमान निवासी नाकुड सहारनपुर के रूप में हुई है। जबकि फरार होने वाले बदमाशों के नाम गुल्लू एवं गुलफाम बताये जा रहे है। पुलिस टीम फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है। दबोचा गया बदमाश सहारनपुर, देहरादून और हरिद्वार से चोरी व नकाबजनी मामले में जेल जा चुका है।