
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने सूचना पर बुधवार को बाइक सवार दो नशा तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना मिली कि बाइक सवार दो नशा तस्कर क्षेत्र में गांजा सप्लाई करने के लिए देखे गये है। सूचना पर पुलिस टीम ने बताये गये स्थल दादूपुर सुमननगर रोड़ डबल पुलिया के पास से बाइक सवार दो संदिग्धों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस टीम ने 08 किलो 20 ग्राम गांजा बरामद किया।
पूछताछ के दौरान नशा तस्करों ने अपना नाम दीपक कुमार पुत्र सुप्पन सिंह और ब्रिजेश कुमार पुत्र अरूण कुमार निवासीगण ग्राम अमनोल भेल्दी सारन बिहार हाल अहबाबनगर निकट पानी की टंकी ज्वालापुर बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।