
आरोपियों को मृत्यु दंड देने व पीडित परिवार को 10 लाख मुआवजा देने की मांग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल ने शांतरशाह में दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मा. राज्यपाल को प्रेषित किया गया है। उत्तराखंड क्रांति दल ने ज्ञापन में थाना बहदराबाद जनपद हरिद्वार के अंतर्गत ग्राम शांतरशाह में दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की निंदा करते हुए आरोपियों को शीघ्र मृत्यु दण्ड देने तथा पीडित परिवार को 10 लाख का मुआवजा राज्य सरकार से दिलाये जाने की मांग की है।
उत्तराखण्ड क्रांति दल के सलाहकार समिति सदस्य रवीन्द्र वशिष्ठ ने कहा है कि उत्तराखण्ड जनपद हरिद्वार के थाना बहदराबाद के अंतर्गत ग्राम शांतरशाह की दलित समाज की 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद अपराध पर पर्दा डालने की मंशा से हत्या करना एक जघन्य अपराध है।
उत्तराखण्ड क्रांति दल के सलाहकार समिति सदस्य सरिता पुरोहित ने कहा है कि उत्तराखण्ड की बेटीयां भाजपा राज में सुरक्षित नजर नहीं आ रही हैं। अंकिता भण्डारी काण्ड में दोषियों को दण्ड नहीं मिलने के कारण वारदात करने वालों के हौसले बुलंद हो गये हैं।
उत्तराखण्ड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष चौधरी बृजवीर सिंह ने कहा है कि जनपद हरिद्वार ग्राम शांतरशाह की 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद क्रूरता पूर्वक हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करके मृत्यु दण्ड दिलाया जाये चाहे वह किसी भी राजनैतिक पार्टी से सम्बंधित क्यो न हो।
उत्तराखण्ड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष बलसिंह सैनी ने कहा है कि पीडित परिवार भयाक्रांत है, जिसे सुरक्षा दी जाय। जिससे पीडित परिवार पर मामले को रफादफा करने के लिये अनावश्यक राजनैतिक दबाव नहीं डाला जा सके। उत्तराखण्ड क्रांति दल की हरिद्वार इकाई ने महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड से ज्ञापन द्वारा मांग की है कि सामुहिक बलात्कार के बाद हत्या करने वाले आरोपियों को शीघ्र मृत्यु दण्ड दिलाते हुए पीडित परिवार को 10 लाख का मुआवजा उत्तराखण्ड सरकार व इतना ही आरोपियों से भी दिलाया जाय और हरिद्वार जनपद में बढ रही अपराधिक घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाया जाये। जिससे आम नागरिक के जीवन को सुरक्षित परिवेश मिले और नाबालिक बच्चों के प्रति बढ रही अपराधिक घटनाक्रमों को पूरी तरह से रोका जा सके।
ज्ञापन देने वालों में सलाहाकार समिति सदस्य रवीन्द्र वशिष्ठ, सरिता पुरोहित, केंद्रीय उपाध्यक्ष चौधरी बृजवीर सिंह, जिलाध्यक्ष बलसिंह सैनी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार, उपाध्याय जसवंत सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह रावत, तरूण जोशी, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति राजकुमार, गोकुल रावत, एड्वोकेट आशुतोष सोती, कुबेर नाथ व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।