मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने गुरूवार की रात को क्षेत्र में गश्त के दौरान दो संदिग्धों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने एक 12 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि बीती रात पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस के गश्ती दल को दो संदिग्ध नजर आये, जोकि पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। जिनको देखकर पुलिस के गश्ती दल को उनपर शक होने पर उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने संदिग्धों के पास से एक 12 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम कैफ आलम पुत्र बदरूल हसन निवासी गढमीरपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार और अविनाश पुत्र रमेश निवासी बंगाली बस्ती नयागांव कोतवाली रानीपुर हरिद्वार बताया है।
लेकिन आरोपियों ने रात को क्षेत्र में तमंचा और चाकू लेकर धुमने की अपनी मंशा को जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।