पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को बिजनौर सीमा में छोड़ा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी के निर्देश पर एडीएम के आदेश पर हिस्ट्रीशीटर विष्णु आरोड़ा को एक माह के लिए जिला बदर किया गया है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को जनपद हरिद्वार की सीमा के बाहर बिजनौर सीमा में छोड़ा गया है। पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीट को हिदायत दी हैं कि निर्धारित समय सीमा से पूर्व जनपद हरिद्वार में प्रवेश किया तो सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए लड़ाई-झगड़ा लोगों को डराने धमकाने वाले पेशेवर अभ्यास अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के अनुपालन में माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में हिस्ट्रीशीटर विष्णु अरोड़ा पुत्र रमेश अरोड़ा निवासी गली नंबर 5 खन्ना नगर कोतवाली हरिद्वार को एक माह के लिए जनपद हरिद्वार की सीमा के बाहर बिजनौर बार्डर पर छोड़ा गया है। हिस्ट्रीशीटर को हिदायत दी गयी हैं कि अगर निर्धारित समय सीमा से पूर्व जनपद हरिद्वार में प्रवेश किया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।