मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जनपद सीमा से बाहर करने के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा-निर्देशों के क्रम में थाना श्यामपुर पुलिस ने गुण्डा एक्ट के दो गुण्डों रवि पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम बाहरपीली थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार और भूपेन्द्र उर्फ भूरा पुत्र जगराम निवासी कांगड़ी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार को अपर जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश पर 60 दिनों के लिए ढोल नगाड़े के साथ जनपद हरिद्वार की सीमा से तड़ीपार किया है।
उन्होंने बताया कि गुण्डों को सख्त हिदायत दी गयी हैं कि अगर निर्धारित समय सीमा से पूर्व जनपद हरिद्वार सीमा में प्रवेश किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। पुलिस ने दोनों गुण्डों को जनपद हरिद्वार की सीमा के बाहर बिजनौर यूपी सीमा में छोड़ा गया है।