मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अखिल भारतीय सैन समाज धर्मशाला नया हरिद्वार में सैन समाज के लोगों ने होली मिलन समारोह आयोजित कर फूलों की होली खेली। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष मांगेराम मुनीम और संचालन चन्द्र प्रकाश द्वारा किया गया।
होली मिलन समारोह में धर्मशाला महामंत्री धर्मपाल सिंह ठेकेदार ने कहा कि समाज के लोगों को एकजूट रहकर सैन समाज के लोगांे के उत्थान करने तथा सैन समाज का आने वाले समय में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी दी। साथ ही धर्मशाला की ऊपरी मंजिल के निर्माण के सम्बंध में अवगत कराया गया।
होली मिलन समारोह में मौजूद समाज के लोगों के मथे पर मनोज कुमार बर्छिवाल ने चंदन का तिलक लगाकर उनका स्वागत कर होली की शुभकामनाए दी। कार्यक्रम में मास्टर भोपाल जी ने होली के इतिहास पर प्रकाश डाला। साथ ही कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।
होली मिलन कार्यक्रम में महेन्द्र वर्मा, ब्रजभूषण, डॉ. प्रेम प्रकाश सतलेवाल, धर्मपाल, रमेश चन्द, ब्रहा्रम सिंह, रामपाल, नाथीराम , गोपी चंद वर्मा, महक सिंह, मास्टर भोपाल, सुरेन्द्र पाल, विजेन्द्रपाल, अनुज ठाकुर, मनोज सैन, डॉ. अग्रेश, अनिल कुमार, जोगेन्द्र, जयबिन्द्र फौजी, सुधीर ठाकुर, मोहित ठाकुर, अंकुर आर्य, सुनील कुमार, अनिल ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, अमित ठाकुर, प्रेमपाल सिंह, बिरेन्द्र, दीपचंद, नरेन्द्र कुमार, जनक सिंह, संजीव कुमार, राजेन्द्र ठाकुर, हिमांशु, नरेन्द्र माथुर मुनीम, सेवाराम सतलेवाल, शिवकुमार, राहुल बाजवाल, राम अवतार, लोकेश कुमार, विकास सैन, अश्वनी कुमार, प्रविन्द्र सैन, शिवकुमार, अंकुर सैन, सतीश कुमार, सतीश सैन, चन्द्रवीर, सुरेन्द्र पाल सिंह, नरेश ठाकुर, भोलेनाथ, संदीप सैन, महेश चन्द्र वर्मा, सतेन्द्र कुमार, रोहित कुमार त्रिलोक चन्द्र, जबर सिंह, शिवम कुमार, संजय सैन, जसवंत सिंह, हिमांशु ठाकुर, हरीश कुमार राजौरिया, संजीव कुमार, प्रवीण कुमार, जोगिन्द्र पाल सिंह, मनोज सैन आदि मौजूद रहे।