■भोले भाले लोगों को मदद के नाम पर झांसे में लेकर कार्ड बदलकर निकालते थे पैसे
■एक आरोपी पर सहारनपुर में विभिन्न धाराओं में 09 और दूसरे पर हैं 02 मुकदमें
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एटीएम मशीन से पैसे निकालने में मदद करने के नाम पर धोखाधड़ी कर कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकालने वाले दो ठगों को पुलिस ने क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंक के 14 एटीएम कार्ड, हजारों की नगदी, बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने भोले भाले लोगों की एटीएम मशीन से पैसे निकालने में मदद के नाम पर कार्ड बदलकर ठगी करना स्वीकार किया है। दोनों ठगों पर सहारनपुर में विभिन्न धाराओं में करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकल थाना एसओ मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि आलोक कुमार मिश्रा पुत्र अशोक कुमार निवासी जडौरा पोस्ट बिलहरी थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश हाल किराएदार का मकान ब्रह्मपुरी रावली महदूद सिडकुल ने 13 जुलाई 24 को थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि दो अज्ञात लोगों द्वारा पीएनबी बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकालने में मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 14,500 रूपये निकाल लिये। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने एटीएम मशीन और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए अज्ञात ठगों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने ठगों को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र की भी मदद ली गयी। पुलिस ठगों की तलाश में जुटी थी।
एसओ ने बताया कि इसी दौरान सूचना मिली कि फूटेज में नजर आ रहे दोनों शख्सों को क्षेत्र में देखा गया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर बिना वक्त गंवाये इंद्रलोक कॉलोनी के समीप ऑटो स्टैण्ड से दोनों संदिग्धोें को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों के पास से अलग-अलग बैंकों के 14 एटीएम कार्ड, 6,500 रूपये और बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद की।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम विकास पुत्र शिवकुमार और प्रदीप पुत्र समंदर पाल निवासीगण ग्राम चंद्रपुर थाना बड़ागांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताते हुए सिडकुल, ज्वालापुर, रानीपुर, पथरी थाना क्षेत्रों में लोगों से ठगी करना स्वीकार किया है। एक आरोपी प्रदीप के खिलाफ सहारनरपुर में विभिन्न धाराओं में 09 मुकदमें दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी विकास में दो मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने दोनों ठगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।