
दो तस्कर सिडकुल थाना क्षेत्र और एक तस्कर कोतवाली नगर से दबोचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अलग-अलग थाना पुलिस ने क्षेत्र से गश्त के दौरान बाइक सवार तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा, दो बाइक और हजारों की नगदी बरामद की है। जिनमें सिड़कुल थाना क्षेत्र से बाइक सवार दो तस्करों को दबोचा हैं। जबकि कोतवाली नगर क्षेत्र से एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सूचना पर क्षेत्र के डेंसो चौक के पास चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो नशा तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस टीम ने 21 किलो 500 ग्राम गांजा, 2300 रूपये और तस्करी में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान तस्करों ने अपना नाम शहजान पुत्र गुफरान निवासी ग्राम उगराऊ थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश और नाहिद पुत्र मुंतज़िर निवासी ग्राम मक्खनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मंे मामला दर्ज कर लिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान सूचना पर आज लोधा मण्डी रेलवे अंडर पास से बाइक सवार एक नशा तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 10 किलो गांजा और तस्करी में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान गांजा तस्कर ने अपना नाम प्रभात पुत्र राकेश निवासी 9/2 गांधी कालोनी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने उक्त तीनों गांजा तस्करों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।