
*दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, जिला अस्पताल में घायलों को कराया भर्ती
*बहादराबाद थाना क्षेत्र में हुई देर रात हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड
*एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ बहादराबाद, सीओ सिटी समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे
*तीसरे बदमाश से पूछताछ जारी, चंद घंटों में हो जाएगा डॉ. गोपाल की हत्या का खुलासा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुठभेड के दौरान दो बदमाशों को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया है। जबकि उनके तीसरे साथी को मौके से दबोचने में सफलता हासिल की है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर उनका उपचार जारी है। सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी, सीओ बहादराबाद समेत पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।

जिसके बाद एसएसपी अपने अधीनस्थों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों से बदमाशों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये बदमाश जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. गोपाल गुप्ता के हत्यारे है। जिनके पास से पुलिस ने मृतक चिकित्सक की बाइक और अन्य समान बरामद किया है। पुलिस तीसरे बदमाश से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस चंद घंटो में ही डॉ. गोपाल गुप्ता की हत्या से पर्दा उठाते हुए हत्या का खुलासा कर देगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात बहादराबाद पुलिस क्षेत्र में चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान कलियर की ओर से कोर कॉलेज की आ रहे बाइक सवार तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फॉयर झौक दिया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जबाबी कार्यवाही की, मुठभेड के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद दबोच लिया। जबकि तीसरा बदमाश को फरार होने के प्रयास के दौरान मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुठभेड की जानकारी आलाधिकारियों को दी। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल ले जाया गया।

सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ बहादराबाद अविनाश वर्मा समेत पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी ने अधीनस्थों से घटना की जानकारी लेने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने चिकित्सक से घायल बदमाशों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। घायल बदमाशों की पहचान मुदस्सर व समीर निवासीगण देवबंद उत्तर प्रदेश और तीसरे बदमाश अशरफ गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है।

पुलिस के मुताबिक जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. गोपाल गुप्ता के हत्यारे है। जिनके पास से मृतक चिकित्सक की बाइक और अन्य समान बरामद हुआ है। लेकिन अभी तक डॉ. गोपाल गुप्ता की हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस तीसरे बदमाश अशरफ से पूछताछ में जुटी है। पुलिस चंद घंटो में ही डॉ. गोपाल गुप्ता की हत्या से पर्दा उठाते हुए हत्या का खुलासा कर देगी।