मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान महिला समेत तीन नशा तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से 20 किलो गांजा बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि गश्त के दौरान क्षेत्र के वेदिका हर्बल कंपनी के सामने टीन का खोखा के पास से महिला समेत तीन संदिग्धों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने तीन बैगों से 20 किलो गांजा बरामद किया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम राकेश उर्फ कालू पुत्र अजय निवासी राजीव नगर कॉलोनी निकट आर्य नगर चौक कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, मोहम्मद शाहिद उर्फ काली पुत्र शादी हुसैन निवासी इंदिरा बस्ती लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर और श्रीमती टीना पत्नी अंकित कुमार निवासी ग्राम कश्मीरी थाना नहटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता राजीव नगर कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।