
कांवड मेले में कांवडियों को नशा परोसने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे तस्कर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड मेले के दौरान ज्वालापुर पुलिस ने सूचना पर स्विफ्ट डिजायर कार से 25 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को दबोचा है। जोकि कांवड मेेले में कांवडियों को बेचने के लिए गांजा लेकर हरिद्वार पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि एसएसपी द्वारा कांवड मेले में संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर बनाये रखने तथा सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये है। कप्तान के निर्देशों के क्रम में पुलिस चौकन्नी होकर कांवड मेले की ड्यूटी में अपने कर्त्तव्यों का निर्वाहन कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सिल्वर कलर की स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही है। जोकि सराय रोड़ ट्रांसपोर्ट नगर के पास से गुजरेगी। सूचना पर पुलिस टीम ने सर्तकंता दिखाते हुए बताये गये नम्बर की सिल्वर कलर की स्विफ्ट डिजायर को पकड़ लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने 25 किलो गांजा बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान कार सवार नशा तस्करों ने अपना नाम लोकेश कुमार शर्मा पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा निवासी कस्बा झालू थाना हल्दौर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश और राहुल प्रताप सिंह पुत्र तेजेंद्र पाल निवासी ग्राम उरला थाना आवला जनपद बरेली उत्तर प्रदेश बताया है। नशा तस्करों ने खुलासा किया कि वह कांवड मेले में गांजा कांवडियों को बेचने के लिए पहुंचे थे, कि तभी वह पकड़े गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
नशा तस्करों को दबोचने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट, रेल चौकी प्रभारी बिरेंद्र नेगी, हेण्ड कांस्टेबल प्रेम सिंह, हेण्ड कांस्टेबल हिमेश, कांस्टेबल नवीन क्षेत्री, कांस्टेबल सन्दीप कुमार, कांस्टेबल हेमंत पुरोहित, कांस्टेबल अमित गौड़ और कांस्टेबल सुनील दत्त शामिल रहे।