
आगामी 4, 5 एवं 6 अप्रैल को हर्षाेउल्लास के साथ मनाया जाएगा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। संत नगरी हरिद्वार की उपनगरी कनखल स्थित श्री योग अभ्यास आश्रम में तीन दिवसीय योगेश्वर महाप्रभु 1108 श्री रामलाल जी महाराज का शुभ जयंती महोत्सव आगामी 4, 5 एवं 6 अप्रैल 2025 को बड़ी श्रद्धा और हर्षाेउल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रेरणासोत महाप्रभु रामलाल जी महाराज, योगेश्वर श्री मुलखराज जी महाराज, सद्गुरु श्री देवीदयाल जी महाराज जी की अपार अनुकंपा व आशीर्वाद से 25 मार्च से 5 अप्रैल तक 10 दिवसीय निशुल्क विशेष आध्यात्मिक योग व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
कनखल स्थित श्री योग अभ्यास आश्रम सन्यास मार्ग में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मिशन की प्रमुख योगाचार्या डॉ दमयंती शर्मा तथा ट्रस्टीगण ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 4, 5, 6 अप्रैल 2025 को आयोजित तीन दिवसीय शुभ जयंती महोत्सव के पावन पर्व पर सद्गुरु का आशीर्वाद लेने हेतु भारी संख्या में भक्तगण आश्रम के कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं। इस अवसर पर आश्रम में 25 मार्च से 5 अप्रैल तक 10 दिवसीय निशुल्क योग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः 6 से 8.30 बजे तक आरंभ शिविर में प्रभु प्रार्थना, ध्यान योग के साथ योग संबंधी समस्त जानकारी अनुभवी योगाचार्यों द्वारा दी जाएगी। जिसमें में भाग लेने वाले सभी वर्ग के साधक लाभान्वित हो सकेंगे।
आश्रम में आयोजित योग शिविर में महाप्रभु रामलाल महाराज जी द्वारा मानव जीवन उत्थान हेतु बनाए गए जीवन तत्व आसनों तथा विभिन्न योगिक क्रियाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके निरंतर अभ्यास से मानव अपने जीवन को किस प्रकार से स्वस्थ और सुंदर बना सकता है, योग की संपूर्ण व विस्तृत जानकारी योग आचार्यों द्वारा शिविर व प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही है। आज के भौतिक युग में मानव जीवन में आने वाली बीमारियां जैसे माइग्रेन, बीपी, शुगर, कैंसर,सिरदर्द, हड्डी रोग, पेट व नेत्र विकार संबंधी बीमारियों पर योग द्वारा अंकुश लगाया जा सकता है। प्राणायाम तथा ध्यान योग द्वारा मनुष्य अपने तन के साथ-साथ अपने मन को भी शांत कर अपने जीवन को आत्मसाध कर सकता है।
श्री योग अभ्यास आश्रम में 4, 5 और 6 अप्रैल को आयोजित तीन दिवसीय पर्व पर प्रभु तिलक,गुरु वंदना, प्रभू प्रार्थना, पाद पूजा व महाप्रभु जी की आरती, रामायण पाठ, हवन, योगाउपदेश तथा भजन कीर्तन के उपरांत गुरु प्रसाद स्वरूप भंडारे का आयोजन किया जायेगा । श्री योग अभ्यास आश्रम कनखल से 6 अप्रैल को महाप्रभु योगाचार्य श्री रामलाल जी की शोभायात्रा प्रातः हर्षाेल्लास व धूमधाम के साथ हर की पौड़ी के लिए प्रस्थान करेगी। योगाभ्यास मिशन के समस्त ट्रस्टीगण ने अपील की है कि इस पावन अवसर पर सभी योग साधक, प्रभू भक्त , योग प्रेमी तथा आम जनमानस अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महाप्रभु जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।