■10 दिनों के भीतर विरोध करने वाले लोगों को बेनकाब करेगा रा.व्या मंडल
■एक नेता के इशारे पर किया जा रहा शहर विकास विरोधी निदंनीय कार्य
■शहरवासियों को उपहार स्वरूप दोनों योजनाएं देने के लिए मुख्यमंत्री होगें सम्मानित
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस को जारी एक बयान मे कहा कि पॉड टैक्सी और कॉरिडोर का विरोध करने वाले एक नेता के इशारे पर ये निन्दनीय कार्य कर रहे हैं। विरोध करने वाले शहर हित मे नही हो सकते है, हम 10 दिन के भीतर इन लोगों के नामों का खुलासा करेगें। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल ने निर्णय लिया हैं कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हरिद्वार बुलाकर इन दोनों एतिहासिक योजना के लिए उनका नागरिक अभिनन्दन करेंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री हरिद्वार के लिए इतनी बड़ी सौग़ात दे रहे है।
श्री चौधरी ने कहा कि पॉड टैक्सी देश मे पहली बार हरिद्वार मे चलने वाली है रूट को लेकर बदलाव करने तो ठीक है पर विरोध करना किसी भी क़ीमत पर ठीक नहीं है। कॉरिडोर काशी से लेकर अनेक धार्मिक स्थानों पर बनाया गया है, उस शहर की भव्यता और व्यापार दोनो में भारी बढ़त हुई है, ऐसे में सरकार की हरिद्वार ऋषिकेश कॉरिडोर बनाने की पहल का स्वागत होना चाहिये, पर कुछ लोग ओछी राजनीति के चलते इसका विरोध कर रहे है।
कहा कि हरिद्वार मे हर साल यात्रा सीज़न और महाकुंभ और अर्द्वकुंभ में यात्रियों को संख्या बड़ी मात्रा में बढ़ती जा रही है, ऐसे मे पॉड टैक्सी भीड़ का दबाव करने में काफ़ी सहायक होगी और कॉरिडोर बनने से तों हरिद्वार दुनिया के नक्शे पर अलग ही दिखाई देगा और धार्मिक यात्रा करने वाले बड़ी संख्या मे हरिद्वार के और निकल पड़ेगे। इससे व्यापार और शहर की रंगत दोनों बढ़ेगी, जो लोग इन महान और एतिहासिक योजनाओ का विरोध कर रहे है। उनको जनता कभी माफ़ नही करेगी, हरिद्वार के विकास में ये योजनाए मिल का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने सरकार से माँग की हैं कि ये दोनों योजना आनी ही चाहिए। हरिद्वार प्रदेश में सब से बड़ा तीर्थ है और इसका विकास होना बहुत ज़रूरी है। हरिद्वार में महाकुंभ लगने के चलते ये अपनी अलग पहचान रखता है। रामजन्म भूमि आन्दोलन से लेकर और रामसेतु आंदोलन तक की शुरुवात यही हुई है। हरिद्वार के नागरिक और व्यापारी इन दोनों योजनाओ को लेकर काफी उत्साहित है।