
■महिलाओं के स्वास्थ्य में आशाएं गार्जन की भूमिका निभा रहीः डॉ. दत्त
■आशा कार्यत्रियों के योगदान को नजर अदांज नहीं किया जा सकताः डॉ. सिंह
■स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाली आशा कार्यत्रियों को किया सम्मानित
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेद ऑडिटोरियम में आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में जनपद से ब्लॉक एवं अर्बन एरिया की 1500 आशाएं शामिल हुई। सम्मेलन में अर्बन और ब्लॉक की करीब डेढ दर्जन आशा फैसिलिटेटर को सम्मानित किया गया।

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि शिशुओं और महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर आशा कार्यत्री अपने काम को बखूबी अंजाम दे रही है, जोकि काबिले तारिफ है। जिनके द्वारा शिशुओं और महिलाआ के स्वास्थ्य के सम्बंध में जागरूक करते हुए उनतक उनके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी देने का काम किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष दत्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर शिशुओं और महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर जनपद में शिविर लगाकर उनके स्वास्थ्य की जांच कराते हुए उनको स्वास्थ्य चिकित्सा उपलब्ध करायी जा रही है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग को आशा नेत्रियों द्वारा अपनी भूमिका निभा रही है। शिशुओं और महिलाओं के लिए सरकारी अस्पतालों के अलावा सामुदायिक केन्द्रों में भी उनके उपचार के लिए समुचित व्यवस्था के साथ-साथ वरिष्ठ चिकित्सको की तैनाती की गयी है। जोकि अपने दायित्वों को भलिभांति निर्वाहन कर रहे है।

सम्मेलन में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह ने कहा कि आशा कार्यत्रियों द्वारा शिशुओं के टीकाकरण कराना, गर्भवती महिलाओं की देखभाल करना एवं नियमित जांच करवाना, प्रसव में सहायता प्रदान करना, मातृ और शिशु स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाना, परिवार नियोजन सेवाएं प्रदान करना, संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभियान चलाना, पल्स पोलियो अभियान मे टीकाकरण, नैशनल टीबी एलिमिनेशन कार्यक्रम में मरीज को दवाई खिलाना इत्यादि मे अहम जिम्मेदारी निभा रही है। जिनका स्वास्थ्य क्षेत्र में अहम योगदान है, जिसको नजर अदांज नहीं किया जा सकता।
सम्मेलन में अर्बन और ब्लॉक की करीब 16 आशा कोऑर्डिनेटरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिनमें कुछ मीनाक्षी आशा फैसिलिटेटर, सुनिता कश्यप आशा फैसिलिटेटर, गायत्री आशा, आरती फिल्ड कोऑर्डिनेटर, भारती आशा आदि शामिल रही। सम्मेलन में डॉ नरेश चौधरी, डॉ पंकज जैन, डॉ अशोक तोमर, निम्मी राणा, अंजना मौर्य, शालिनी चौहान, अनिल नेगी, मोहम्मद सलीम, जिले की सभी आशा फैसिलिटेटर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का स्टाफ एवं ज्ठ अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।