
भारतीय कबड्डी टीम प्रशिक्षण में हुआ चार खिलाड़ियों का चयन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तृतीय यूथ एशियन गेम्स जिसका आयोजन इस वर्ष अन्त में बहरीन में किया जा रहा है। उत्तराखण्ड के चार खिलाड़ियों का चयन कबड्डी की राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षण शिविर हेतु किया गया है। इस बात की जानकारी उत्तराखण्ड कबड्डी एशोसियेशन के अध्यक्ष महेश जोगी ने देते हुए बताया कि हरिद्वार की भूमिका (रेडर ) व खुशी (राइट कवर) का चयन बालिका वर्ग में हुआ है। जबकि बालक वर्ग में ऊधमसिंह नगर के दिपाकर मण्डल (आलराउडर) व बागेश्वर के राहुल सिंह (लेपटकानेर) हेतु हुआ है। उपरोक्त चयन हरिद्वार में आयोजित प्रथम अंडर 18 राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप के आधार पर किया गया है।
एसोसियेशन के सचिव चेतन जोशी ने बताया कि चारो खिलाड़ियो का चयन इनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इस चयन से राज्य के खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल बना है। खिलाड़ियों के चयन पर महेश जोशी (अध्यक्ष), मैजर सिह (उपाध्यक्ष), चेतन जोशी (सचिव), दिनेश कैतुरा (कोषाध्यक्ष), मनोज नेगी (चैयरमैन रेक्नीकल कमेटी), विमल डबराल (मीडिया प्रभारी ),ऋषिपाल सिंह, सतीश बलूनी, नितिन राठी, आशीष कुमार, गौरख उपाध्याय, गजेन्द्र सिह, अंजेश कुमार, रवि कुमार, नरेन्द्रसिह रौथाण, एलएसएस राणा, किशन डोभाल, परमवीर सिंह, गणेश धपोला, सुमित कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।