
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बिल्वकेश्वर कॉलोनी में वरिष्ठ पत्रकार के मकान में आज सुबह अचानक 6 फूट से लम्बा किंग कोबरा निकलने से घर में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर वन विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घंटो मशकत के बाद किंग कोबरा सांप को कब्जे में किया। किंग कोबरा के पकड़े जाने पर परिवार व आसपास के लोगों ने राहत की सास ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार कुलभूषण शर्मा निवासी बिल्वकेश्वर कॉलोनी हरिद्वार के मकान में आज सुबह अचानक 6 फूट से लम्बा किंग कोबरा निकलने से अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर वन विभाग कर्मियों सनमन सिहं और जितेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर किंग कोबरा को पकड़ने का प्रयास किया। बताया जा रहा हैं कि किंग कोबरा सांप वन विभाग कर्मियों से बचने के लिए फूंकार मारकर उनको डराने का प्रयास किया गया।
लेकिन वन विभाग कर्मी ने किंग कोबरा को अपना बचाव करते हुए बड़ी सावधानी से पकड़ने का प्रयास जारी रखा। किंग कोबरा ने नाली के रास्ते किचन में घुसने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान वन कर्मियांे ने किंग कोबरा को खिंचकर सड़क पर ले आये। जिसको देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। वन विभाग कर्मियांे ने बड़ी मशकत के बाद अपने कब्जे में ले लिया। किंग कोबरा के पकड़े जाने पर परिवार व आसपास के लोगांे ने राहत की सास ली।