
*नर्स हॉस्पिटल से घंटो से थी लापता, तलाश के दौरान मिला शव
*पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा
*हॉस्पिटल प्रबंधन पर पीडित परिवार को घटना की सूचना ना देने का आरोप
*पीडित पिता ने लगाया बेटी की हत्या का आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल के निजी हॉस्पिटल में देर शाम नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में स्टॉफ शौचालय में मिलने से हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि नर्स कई घंटो से थी हॉस्पिटल से लापता थी, जिसका शव तलाश के दौरान मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी जुटाते हुए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। जिसके पोस्टमार्टम की कार्यवाही आज अमल में लाई जाएगी।
वहीं मृतका के पिता ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर घटना की सूचना ना देने और बेटी की हत्या का आरोप मढा है। पुलिस घटना के सम्बंध में सभी बिन्दुओं पर जांच में जुटी है। पुलिस का कहना हैं कि मृतका के मौत की सही वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही हो सकेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल के निजी हॉस्पिटल में तैनात घंटों से लापता एक नर्स का शव देर शाम तलाश के दौरान स्टॉफ शौचालय से मिला है। बताया जा रहा हैं कि नर्स की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक थी। जोकि शाम करीब 5 बजे से लापता थी, जिसकी स्टॉफ द्वारा तलाश की जा रही थी। तलाश के दौरान हॉस्पिटल के स्टॉफ ने स्टॉफ शौचालय के दरवाजा काफी देर से बंद होने पर उसको खटखटाया गया। लेकिन भीतर से कोई जबाब नहीं मिलने पर शौचालय का दरवाजा तोड़ा गया, तो भीतर लापता नर्स अचेत हालत में पड़ी मिली। जिसको अनन-फनन में उपचार ले जाया गया, तो चिकित्सकों ने नर्स को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से हॉस्पिटल में हड़कम्प मच गया।
सूचना पर सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर स्टॉफ से घटना की जानकारी जुटाई। मृतका की पहचान सलोनी पुत्री पूरण उम्र 23 वर्ष निवासी जमालपुर के तौर पर हुई है। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया। जिसके पोस्टमार्टम की कार्यवाही आज की जाएगी। पुलिस ने घटना स्थल फोरेसिंक टीम को मौके पर बुला लिया गया, जोकि अपनी जांच में जुट गयी है। पुलिस घटना के सम्बंध में अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। पुलिस का कहना हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मृतका के मौत की सही जानकारी का पता चल सकेगा।
मृतका के पिता पूरण का आरोप हैं कि उनकी बेटी के मौत की जानकारी हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से नहीं दी गयी। जबकि घटना के सम्बंध में उनकी बेटी के साथ काम करने वाली नर्स ने सलोनी की तबीयत ज्यादा खराब होने की दी। जब हॉस्पिटल पहुंचे तो मालूम हुआ कि उनकी बेटी की मौत हो गयी है। पीडित पिता ने बेटी की हत्या का आरोप मढा है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि सूचना मिली सिडकुल स्थित निजी हॉस्पिटल की नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में स्टॉफ शौचालय में मिला है। सिडकुल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मृतका के मौत की सही वजह का पता चल सकेगा। एसपी सिटी ने पीडित पिता के आरोपों पर कहा हैं कि मृतका के परिवार की ओर से कोई तहरीर मिलती हैं तो पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।