चोरी से खरीदा गया एक मोबाइल और करीब 14 हजार बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने मिनी बैंक ब्रांच में हुई चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने चोरी की गयी रकम और चोरी की नगदी से खरीदा गया मोबाइल बरामद किया है। जबकि शेष रकम को आरोपी जुए और शराब में उड़ा चुका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
बहादराबाद थाना पुलिस के अनुसार अत्मलपुर बौगला बहादराबाद निवासी सन्नी ने सोमवार को थाने मंे तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 08 जून की दोपहर को अज्ञात द्वारा उसकी दुकान में खोली गये मिनी बैंक ब्रांच का ताला पेचकस के खोलकर कैश काउण्टर से 1,52,860 रूपये की नगदी चोरी कर ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चोर की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोर की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश में जुट गयी।
इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने बहादराबाद-रुड़की मार्ग से एक संदिग्ध को दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 13,820 रूपये की नगदी बरामद की। पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना नाम मौ0 शाकिर पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम इक्कडखुर्द कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताते हुए मिनी बैक की ब्रांच से 90 हजार की नगदी चोरी करना स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि उसने चोरी के पैसों से जुआ खेला, जमकर शराब पी और 15 हजार का एक मोबाइल भी खरीदा। पुलिस ने चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाइल भी आरोपी से बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।