मौके से दो जिंदा बेल और गौकंशी के उपकरण बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दो बेलो की कटान करने की योजना की सूचना पर रानीपुर पुलिस ने ग्राम गढ स्थित कब्रिस्तान के पास छापा मारकर एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस टीम ने मौके से दो जिंदा बैल और गौकंशी के उपकरण बरामद किये। पुलिस ने आरोपी समेत फरार आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि फरार तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि कोतवाली रानीपुर पुलिस को बीती शाम को सूचना मिली कि ग्राम गढ में स्थित कब्रिस्तान के पास आम के बाग में चार लोग दो बैलो की कटान की तैयारी कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल बताये गये स्थल पर छापा मार कर एक आरोपी को दबोच लिया। जबकि तीन आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से दो जिंदा बैल और गौकंशी के उपकरण बरामद किये है।
पूछताछ के दौरान दबोचे गये आरोपी ने अपना नाम बाला पुत्र रशीद निवासी ग्राम गढ़ रानीपुर हरिद्वार बताते हुए फरार साथियों आजम पुत्र बाला, शोएब पुत्र अशरफ और सोहेल पुत्र अशरफ निवासीगण ग्राम गढ रानीपुर हरिद्वार के नामों की जानकारी दी है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि फरार आरोपियों को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की जारी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।