
हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता के प्यार, समर्थन और आशीवार्द पर जताया आभार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रहे वीरेन्द्र रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्त्ताओं ने एक जुट होकर 14 विधानसभा क्षेत्र में अच्छे तरीके से चुनाव लड़ा। लेकिन हम अपनी बात को जनता तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकें, चुनाव में हार-जीत से ऊपर उठकर वह जनता के हितों के लिए हमेशा कार्य करते रहेगें। हरिद्वार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 72 सूत्री कार्यक्रम को लेकर जनता के बीच गयी थी, मगर कांग्रेस जनता के बीच उन कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से जनता में नहीं पहुंचा पाई। जनता का उनको भरपूर प्यार, समर्थन और आशीवार्द मिला, जिसको वह भूला नहीं पायेगें।
हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भले ही वह संसद नहीं पहुंच पाये, लेकिन उसके बावजूद वह जनता से चुनाव के दौरान किये गये 72 सूत्री कार्यक्रम के वायदों को पूरा कराने का प्रयास करेगें। इसलिए के लिए वह नव निर्वाचित संसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मिलकर उन कार्यक्रमों को पूरा कराने के लिए कहेगें। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेन्द्र रावत सोमवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे।
उन्होंने कहा कि जनता के हितों और 72 सूत्री कार्यक्रमों को पूरा कराने के लिए उनको सड़कों पर ही क्यों न उतरना पड़े, उससे भी पीछे नहीं हटेगें। कांग्रेस जनता से किये गये 72 सूत्री कार्यक्रमों को 5 सालों के भीतर पूरा कराने का प्रयास करेगें। कांग्रेस विपक्ष के नाते अपनी विपक्ष की भूमिका को भलीभांति निभाते हुए जनता के हितों के लिए कार्य करेेेगें। कांग्रेस जनता के हितों के लिए हर कदम पर उनकी समस्याओं का समाधान के लिए तत्पर रहेगी। इसके लिए उनको किसी भी हद से गुजरना क्यों न गुजरना पड़े पीछे नहीं हटेगें।
उन्होंने हरिद्वार में कोरिडोर के मामले में कहा कि वह जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए व्यापारियों के हित की लड़ाई को लडेगें। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष हरिद्वार सतपाल ब्रहा्रचारी सोनीपत हरियाणा में संसद निर्वाचित होने पर हरिद्वार के व्यापारियों की आवाज को सासद में पहुंचाने का काम करेगें।
पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप चौधरी, रविश भटिजा, रवि बाबू शर्मा, तीरथ पाल रवि, अमन गर्ग, सुन्दर सिंह मनवाल, नईम कुरैशी, मनीष कर्णवाल, विक्रम खरोला, श्रीमती लता जोशी, जितेन्द्र विद्याकुल, महेश प्रताप राणा, राजवीर सिंह चौहान, जगत सिंह रावत, अरविन्द शर्मा, यशविन्द्र सैनी, बीपी सिंह तेजियान आदि मौजूद रहे।