
*हरिद्वार में दिनदहाड़े पड़ी करोड़ों की डकैती की गूंज देहरादून तक पहुंची
*लूटेरों के अहम सुराग पुलिस के हाथ लगने व शीघ्र गिरफ्तारी का दावा
*बिना नकाब के डकैती को अंजाम देना कही ना कही दूर के अपराधियों का हाथ
*गढवाल आईजी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पीडित को दिया अश्वासन
*डकैती को लेकर सर्राफा कारोबारियों समेत व्यापार मण्डल ने दिया धरना
*ज्ञापन सौप कर दिया डकैती की घटना का जल्द खुलासे का अल्टीमेंटम
*पुलिस द्वारा जल्द खुलासा ना करने पर अनिश्चितकालीन बाजार बंद की चेतावनी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्री बाला जी ज्वैलर्स शोरूम में बीते दिन दिनदहाड़े पड़ी 5 करोड़ की डकैती को लेकर सर्राफा कारोबारियों समेत व्यापार मण्डल ने चन्द्राचार्य चौक पर लूट की घटना के जल्द खुलासे को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए एसपी सिटी को ज्ञापन सौपा। सर्राफा कारोबारियों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी हैं कि अगर जल्द लूट की घटना का खुलासा नहीं हुआ तो सर्राफा कारोबारी व्यापारियों की समस्त इकाईयों को लेकर अनिश्चितकालिन बाजार बंद कर प्रदर्शन करें। वहीं गढ़वाल आईजी करण सिंह नगन्याल ने हरिद्वार पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पीडित व्यापारी से मुलाकात करते हुए जल्द लूटेरों को गिरफ्तार कर माल बरामदगी का भरोसा दिलाया है। आईजी ने शहर के व्यापारियों से संयम बरतने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया हैं कि पुलिस जल्द ही डकैती का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।

बताते चले कि रविवार को दिनदहाड़े चन्द्राचार्य चौक के समीप श्री बाला ली ज्वैलर्स शोरूम में करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने बेखौफ होकर मिर्च स्प्रे करते हुए तमंचे की नोक पर शोरूम में मौजूद स्टॉफ को बंधक बनाकर करीब 5 करोड़ के जेवरात लूट को अंजाम दिया था। बताया जा रहा हैं कि लूटेरों ने शोरूम में स्टॉफ में खौफ पैदा करने के लिए फॉयर भी किया था। जिसके बाद लूटेरे बाइक व स्कूटी पर सवार होकर बिना विरोध के फरार होने में कामयाब रहे। बताया जा रहा हैं कि बदमाशों का एक युवक ने आर्यनगर चौक तक पीछा भी किया, लेकिन बदमाशोें ने युवक पर तमंचा तनने पर वह घबरा गया और आगे नहीं बढ सका। शहर में दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम में पड़ी करोड़ों की डकैती ने शहर के व्यापारियों समेत पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा दिया था।

सूचना पर एसएसपी समेत पुलिस के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने पीडित सर्राफा कारोबारी से घटना की जानकारी लेते हुए जनपद की सीमाएं सील कर बाइक व स्कूटी सवार लूटेरों को दबोचने के लिए सघन चैकिंग अभियान शुरू कराया गया। लेकिन लूटेरों को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस की कई टीमे रात भर बाइक व स्कूटी सवार लूटेरों की तलाश में जुटी रही। शहर के मध्य दिनदहाड़े श्री बाला जी ज्वैलर्स शोरूम में पड़ी करोड़ों की डकैती की सूचना पर सर्राफा कारोबारी समेत व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचे। जिन्होंने एसएसपी के सामने दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम में पड़ी डकैती को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए विरोध दर्ज कराया। एसएसपी ने घटना से गुस्साएं व्यापारियों को जल्द डकैती का खुलासा करने का भरोसा दिला कर शांत कराया था।

लेकिन सर्राफा कारोबारियों समेत जिला व शहर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने दिनदहाड़े पड़ी 5 करोड़ की डकैती की घटना का विरोध दर्ज कराने के लिए चन्द्राचार्य चौक पर सोमवार को धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। इसी क्रम में सर्राफा कारोबारियों समेत जिला व प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, शहर व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने तय कार्यक्रम के तहत चन्द्राचार्य चौक के पास धरना प्रदर्शन करते हुए एसपी सिटी को ज्ञापन सौपा। सर्राफा कारोबारियों समेत व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने जल्द डकैती का खुलासा करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की।

इस अवसर पर सर्राफा कारोबारी गौरव मैसोन ने कहा कि हम पुलिस प्रशासन ने यह अश्वासन मांगेगे कि श्री बाला जी ज्वैलर्स में पड़ी डकैती का जल्द खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए, वरना सर्राफा कारोबारी जिला व शहर व्यापार मण्डल के सहयोग से अनिश्चित कालीन बाजार बंद करेगे। शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पराशर, महामंत्री अमन शर्मा, कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा ने कहा कि दिनदहाड़े श्री बाला जी ज्वैलर्स शोरूम में पड़ी डकैती की घटना से व्यापारियों में भय का माहौल है। सर्राफा कारोबारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी व जिला उपाध्यक्ष डा. विशाल गर्ग ने कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। पुलिस को सख्ती के साथ अपराधियों पर नकेल लगानी चाहिए। केवल चेकिंग के नाम पर अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान ना किया जाए, ठोस कार्रवाई को अमल में लाया जाए। अपराधी अपराध की घटनाएं कर निकल जाते हैं और पुलिस उनकी तलाश करती रह जाती है। ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने की जरूरत है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि श्री बालाजी ज्वैलर्स शौरूम में पड़ी 5 करोड़ की डकैती में शामिल बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर उनसे शत प्रतिशत माल की रिकवरी की जानी चाहिए।
इस अवसर पर संजीव नैय्यर, संजय गोयल, कैलाश केशवानी, राजन सेठ, मृदुल कौशिक, विपिन गुप्ता, विक्की तनेजा, सुनील गुलाटी, सुधीर शर्मा, दीपक टंडन, विक्रम सिंह, गौरव, विवेक अग्रवाल, कैश खुराना आदि मौजूद रहे।
वहीं हरिद्वार में श्री बाला जी ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाड़े हुई 5 करोड़ की डकैती की गूंज देहरादून में भी सुनी गई। जिसपर गढ़वाल आईजी करण सिंह नगन्याल ने हरिद्वार पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पीडित व्यापारी से मुलाकात करते हुए जल्द लूटेरों को गिरफ्तार कर माल बरामदगी का भरोसा दिलाया है। आईजी ने सर्राफा कारोबारियों समेत शहर के व्यापारियों से संयम बरतने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया हैं कि पुलिस जल्द ही डकैती का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।
गढ़वाल आईजी करण सिंह नगन्याल ने कहा कि पुलिस की कई टीमें गठित की गयी है। जोकि सीसीटीवी कैमरों की फूटेज से लेकर मुखबिर तंत्र की मदद से लूटेरों तक पहुंचने में जुटी है। पुलिस टीम को डकैती के मामले में अहम सुराग हाथ लगे है, जिनके आधार पर पुलिस टीम मिली जानकारी की कड़ियों को जोडते हुए आगे बढ रही है। जिस तरीके से डकैतों ने हथियारों के बल पर बिना नकाब के लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इससे यही लगता हैं कि बदमाश दूर के हैं इसलिए उन्होंने बेखौफ होकर अपनी पहचान छुपाये बिना डकैती की घटना को अंजाम दिया।