*व्यापारी ने बदमाश को किया पकड़ने का प्रयास, बदमाश ने फायर झोका
*पुलिस बाइक सवार चेन स्नेचर की तलाश में जुटी, पीड़िता के पति ने दी तहरीर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाड़े पड़ी डकैती का पुलिस अभी तक खुलासा भी नहीं कर पाई की। इसी दौरान मंगलवार की सुबह बाइक सवार ने सैर पर निकली महिला के गले से चेन झपट कर फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देकर उसकी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है।
बताया जा रहा है कि एक राहगीर ने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया, तो बदमाश उसपर फायर झोंक कर फरार होने में कामयाब रहा। घटना में राहगीर बाल बाल बच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता व राहगीर से घटना की जानकारी लेते हुए चेन स्नेचर की तलाश शुरू कर दी। पीड़िता के पति की ओर से घटना के संबंध में तहरीर देकर शिकायत की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रही महिला दीपिका गुप्ता पत्नी अमित गुप्ता निवासी 544, आर्य नगर, गली नंबर 3 आर्यनगर ज्वालापुर, हरिद्वार जैसे ही अवधूत मंडल के समीप शिव मूर्ति के पास पहुंची, तभी बाइक सवार ने महिला के गले से चेन झपट ली।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान वहा से गुजर रहे राहगीर व्यापारी मुकेश सैनी ने बाइक सवार बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि बदमाश व्यापारी पर फायर झोंक कर फरार होने में कामयाब रहा। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता व व्यापारी से घटना की जानकारी लेकर बाइक सवार बदमाश की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि घटना के संबंध में पीड़िता के पति की ओर से तहरीर दी गई है।