
*पांच हथियारबंद बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम
*शोरूम में धुसकर मिर्च स्प्रे के बाद तमंचे से फॉयर कर किया खौफ पैदा
*शोकेस को तोड़कर बदमाश 05 करोड़ के जेवरात लूट कर हुए फरार
*शोरूम में डकैती डालने के लिए बदमाश बाइक और स्कूटी से थे पहुंचे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चन्द्राचार्य चौक के समीप दिनदहाड़े करीब आधा दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने श्री बाला जी ज्वैलर्स शोरूम में डकैती को अंजाम देकर शहर में सनसनी फैला दी। बताया जा रहा हैं कि नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम में घुसकर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल करते हुए तमंचे से फॉयर कर शोरूम में मौजूद शोरूम स्वामी व स्टॉफ में खौफ पैदा कर शोकेस तोड़ कर आराम से लूट को अंजाम दिया। बताया जा रहा हैं कि बदमाश एक बाइक व स्कूटी पर सवार होकर ज्वैलर्स शोरूम पहुंचे थे, जोकि लूट को अंजाम देकर फरार हो गये।

घटना की सूचना पर शहर के व्यापारी व एसएसपी, एसपी सिटी समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पीडित ज्वैलर्स से घटना की जानकारी लेते हुए बदमाशों को दबोचने के लिए अधीनस्थों को कडे निर्देश दिये। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने बदमाशों को दबोचने के लिए जनपद की सीमाओं को सील कर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि बदमाश ज्वैलर्स शोरूम से करीब 5 करोड़ के जेवरात ले गये। पुलिस घटना स्थल समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। एसएसपी ने दावा किया हैं कि जल्द ही घटना का खुलासा करते हुए लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब डेढ बजे करीब आधा दर्जन नकाबपोश हथियारबदं बदमाशों ने चन्द्राचार्य चौक के समीप श्री बाला जी ज्वैलर्स शोरूम में घुसकर मिर्च स्प्रे कर तमंचे की नोक पर शोरूम स्वामी समेत स्टॉफ को अपने कब्जे में लेकर लूट को अंजाम दिया। बताया जा रहा हैं कि शोरूम स्वामी समेत स्टॉफ में खौफ पैदा करने के लिए फॉयर भी किये। जिसके बाद बदमाशों ने शोकेस को तोड़ कर आराम से लूट को अंजाम देते हुए बदमाश शोरूम के बाहर खड़ी बाइक व स्कूटी से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और शहर में सनसनी फैल गयी। सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार समेत पुलिस अधिकारी और व्यापार मण्डल समेत भारी संख्या में व्यापारी घटना स्थल पर पहुंचे।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पीडित ज्वैलर्स स्वामी अतुल गर्ग से घटना की जानकारी जुटाई। एसएसपी ने अधीनस्थों को फरार हुए बदमाशों को दबोचने के लिए जनपद की सभी सीमाए सील कर चैकिंग अभियान करने के निर्देश दिये। पुलिस घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास करने में जुटी है। घटना को लेकर व्यापारियों ने एसएसपी से नाराजगी जाहिर की है। आरोप हैं कि व्यापारियों ने घटना की जानकारी के लिए पुलिस अधिकारियों को कॉल किया गया, लेकिन कॉल रिसिव नहीं किया गया। एसएसपी ने व्यापारियों से लूट की घटना का जल्द खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पांच बदमाश श्री बाला जी ज्वैलर्स पहुंचे और मिर्च स्प्रे करते हुए तमंचे की नोक पर ज्वैलर्स स्वामी समेत स्टॉफ को कब्जे ले लिया। बदमाशों ने शोरूम में मौजूद लोगों में खौफ पैदा करने के लिए फॉयर भी किया। लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। जिसके बाद बदमाशों ने शोकेस तोड़ कर आराम से लूट को अंजाम देकर शोरूम के बाहर खड़ी एक बाइक व स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गये। शोरूम से बदमाश प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार करीब पांच करोड़ के जेवरात ले जाने की जानकारी सामने आयी है। बदमाशों को दबोचने के लिए जनपद में नाकेबंदी कर चैकिंग अभियान चलाते हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।
बताते चले कि वर्ष 2021 में इसी तर्ज पर दिनदहाड़े शंकर आश्रम के समीप मोरा तारा ज्वैलर्स के यहां भी नकाबापोश हथियारबदं बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया था। उक्त लूट की घटना को मेरठ के ताऊ गैंग ने अंजाम दिया था। पुलिस ने ताऊ गैंग को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया था।