
*नगर पालिका शिवालिकनगर टीम ने पार्क में लगे दबंगों के बोर्ड को हटाया
*दबंगों ने किया बुजुर्गो पर लाठी-डण्डों व सरियों से हमला, पांच पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शिवालिकनगर स्थित सार्वजनिक पार्क पर कब्जे का विरोध करने वाले क्षेत्र के सिनियर सिटीजनों पर स्थानीय कुछ दबंगों ने गाली गलोच करते हुए लाठी-डण्डों व सरियों से हमला कर दिया। बताया जा रहा हैं कि दबंगों ने बुजुर्गो को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। जिनके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बामुश्किल दंबगों से बुजुर्गाे को बचाया।
दबंगों के हमले में कुछ सिनियर सिटीजन घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटना के सम्बंध में पीडित सिनियर सिटीजन की ओर से कोतवाली रानीपुर में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है। पुलिस ने सिनियर सिटीजन की तहरीर पर बाप-बेटे समेत पांच के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि किशनचन्द्र पुत्र स्व. धम्मूराम निवासी एस-478, शिवालिकनगर रानीपुर हरिद्वार ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि वह सिनियर सिटिजन एवं वृद्ध व्यक्ति है, उसके घर के पास ही एक सार्वजनिक पार्क है। जो सभी के प्रयोग के लिए खुला है, जिसकी देखभाल का जिम्मा नगर पालिका शिवालिक नगर पर है।
आरोप हैं कि कुछ स्थानीय दबंग पार्क पर अपना अवैध कब्जा जमाने की नीयत से पार्क के भीतर अपना बोर्ड लगा दिया था। नगर पालिका शिवालिकनगर रानीपुर के कर्मचारी 29 अगस्त 24 को करीब शाम के 04 बजे पार्क में पहुंचे और बोर्ड को उखाड़कर दिया। इसी दौरान वह अपने कुछ स्थानीय साथियों राजेन्द्र प्रसाद बडोनी पुत्र स्व. घनश्याम बडोनी निवासी एस-472 शिवालिक नगर, नन्द किशोर पुत्र स्व. भोला राम निवासी एस-489 शिवालिक नगर पार्क के सामने खड़े थे।
आरोप हैं कि तभी पूर्व योजना के तहत रामेन्द्र प्रसाद निवासी एस-462 शिवालिक नगर उनका बेटा आशीष , रोहित पुत्र ऋषिपाल निवासी एस-468 शिवालिक नगर, ऋषभ पुत्र ऋषिपाल निवासी एस-468 शिवालिक नगर और मनीराम निवासी एस 447-ए शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार ने अचानक उनपर गाली गलोच करते हुए लाठी-डण्डे व सरियों से हमला बोल दिया।
उनका शोर सुनकर चन्द्रशेखर पुरोहित व अंकुर रतूड़ी आदि आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने बड़ी मुश्किल से हमारी जान बचाई। आरोप हैं कि दबंग जाते-जाते उनको जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीडित सिनियर सिटीजनों ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाप-बेटे सहित पांच के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।