*तीन माह पूर्व डाम कोठी पुल से किया गया था व्यक्ति का अपहरण
*अपहरणकर्त्ता ने की थी छोड़ने के एवज में 5 लाख की डिमांड
*परिवार से कुछ ना मिलने पर रूड़की क्षेत्र में छोड़ कर हुआ था फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीन माह पूर्व दिनदहाड़े घर से काम पर निकले व्यक्ति के अपहरण मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गुरूवार की शाम को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा हैं कि फिरौती के लिए किये गये अपहरणकर्त्ता ने अपहरण किये गये व्यक्ति को छोड़ने के एवज में शुरूआत में पत्नी से 5 लाख की डिमांड की थी, लेकिन बाद में 30 हजार की मांग करने लगे। लेकिन पत्नी से 30 हजार भी ना मिलने पर अपहरणकर्त्ता व्यक्ति को रूड़की क्षेत्र में छोड़ कर फरार हो गया था। पुलिस ने अपहरणकर्त्ता से पूछताछ के बाद सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पूनम पत्नी नरेश कुमार निवासी ब्रहा्रपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार ने 31 मई 24 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसके पति सुबह 6 बजे घर से काम के लिए निकले। उसके पति के मोबाइल से 8 बजे उसके नम्बर पर कॉल आई। लेकिन उसके पति के मोबाइल से कॉल करने वाला कोई ओर व्यक्ति था। जिसने कहा कि उसके पति को उन्होंने डाम कोठी पुल से अपहरण कर लिया है। यदि अपने पति को छुड़ाना चाहती हो तो 5 लाख देने होगे।
अपहरणकर्त्ता ने खाते में पैसे डालने के लिए उसको पेटीएम नम्बर भी भेज दिया। जिसपर उसके द्वारा 5 लाख देने की स्थिति में ना होने की बात कही गयी तो अपहरणकर्त्ता ने खुद ही 5 लाख से 2 लाख कम करते हुए 3 लाख की मांग की। लेकिन इतनी रकम उसके पास ना होने की बात कही गयी तो अपहरणकर्त्ता खुद ही अपनी फिरौती रकम को कम करता गया और अंत में उसने 30 हजार की मांग की। इस रकम को भी देने में अपनी असमर्थता जताई तो अपहरणकर्त्ता उसके पति को मोहम्मदपुर मोहनपुरा रूड़की हरिद्वार में छोड़कर फरार हो गया।
महिला ने पति का अपहरण करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की थी। जिसपर पुलिस ने महिला की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अपहरणकर्त्ता की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान बीती शाम को पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण मामले में प्रकाश में आये एक संदिग्ध को निरंजनी अखाड़ा रोड़ हनुमान मन्दिर हरिद्वार के पास से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना नाम रामकुमार पुत्र रक्षा राम निवासी ग्राम पुजारी टिबा धोनीपुर गोंडा यूपी बताते हुए फिरौती के लिए अपहरण करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।