
24 अगस्त को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते देखा गया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कालाढूंगी नैनीताल से 10 दिनों से लापता किशोर की तलाश हरिद्वार में की जा रही है। बताया जा रहा हैं कि किशोर को 24 अगस्त को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते देखा गया है और किशोर अपने को अनाथ बताकर खाना मांग रहा था। लापता हुए किशोर की कालाढूंगी थाने में परिजनों द्वारा उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करायी गयी है। किशोर के ज्वालापुर स्टेशन पर उतरने की बात प्रकाश में आते ही पुलिस और परिजनों का ध्यान हरिद्वार में केन्द्रीत हो गया और उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियांशु गोस्वामी पुत्र भागवत गोस्वामी उम्र 14 वर्ष किसी बात को लेकर परिजनों से नाराज होकर 10 अगस्त 24 को घर से निकल गया। जिसकी परिजनों व शुभचितंकों द्वारा काफी तलाश की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका है। परिजनों द्वारा प्रिंयाशु गोस्वामी केे लापता होने के सम्बंध में कालाढूंगी नैनीताल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गयी है। बताया जा रहा हैं कि किशोर को मुरादाबाद में भी देखा गया है। जिसकी परिजनों समेत रिश्तेदार उसकी तलाश में जुटे है।
इसी दौरान परिजनों को जानकारी मिली हैं कि लापता किशोर प्रियांशु को 24 अगस्त 24 को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते देखा गया है। जिसके बाद पुलिस और परिजनों समेत शुभचितंक हरिद्वार के विभिन्न स्थालों में लापता किशोर की तलाश में जुटे है। पुलिस और पुलिस ने लापता किशोर के फोटो लगे पोस्टरों को विभिन्न शहरों के सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा करते हुए लोगों से उसके सम्बंध में दिये गये मोबाइल नम्बर पर सूचना देने की अपील की गयी है। इतना ही नहीं किशोर की तलाश के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है।