*दोस्त के कमरे पर बुलाकर दुष्कर्म कर अश्लील वीडियों बनाने का आरोप
*आरोपः अश्लील वीडियों के जरिये ब्लैकमेल कर होटल ले जाकर करता था दुष्कर्म
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सहकर्मी से दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करने वाले फरार पांच हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप हैं कि युवक ने अपने दोस्त के कमरे पर बुलाकर जबरन दुष्कर्म करते हुए अश्लील वीडियों बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि क्षेत्र निवासी एक युवती ने 21 नवम्बर 24 को तहरीर देते हुए शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि वह इण्डस्ट्रीयल एरिया गैस प्लांट चौकी कोतवाली रानीपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है। जिसमें एक युवक सचिन कुमार भी नौकरी करता है। दोनों एक ही फैक्ट्री में काम करने के दौरान दोस्ती हो गयी। आरोप हैं कि जिसका फायदा उठाकर सचिन ने उसे अपने दोस्त के कमरे में धोखे से बुलाकर जबरन उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए होटल में कई बार ले जाकर उसके साथ अवैध शारीरिक सम्बन्ध बनाये।
पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। लेकिन आरोपी को मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। एसएसपी द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया। पुलिस की लगातार फरार इनामी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही जारी रही।
इसी दौरान बीती शाम को पुलिस को फरार इनामी के सम्बंध में अहम जानकारी हाथ लगी। जिसपर पुलिस ने बिना वक्त गंवाये सूचना के आधार पर फरार इनामी आरोपी सचिन कुमार पुत्र अमन कुमार निवासी ग्राम व थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर को सलेमपुर चौक से बहादराबाद जाने वाली रोड से गिरफ्तार कर लिया।
फरार इनामी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल, कांस्टेबल उदय नेगी और कांस्टेबल सुनील तोमर शामिल रहे।