■भगवानपुर थाना क्षेत्र में देर रात चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
■एसएसपी, एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
■मुठभेड़ में मार गिराये बदमाश के फरार साथी की सरगर्मी से तलाश जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भगवानपुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस ने मुठभेड के दौरान बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल फरार बदमाश को ढेर कर दिया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। सूचना पर एसएसपी, एसपी देहात समेत पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना की जानकारी लेेते हुए रूड़की सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर चिकित्सकों से जानकारी जुटाई। पुलिस टीम फरार दूसरे बदमाश की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि भगवानपुर पुलिस बीती देर रात चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन बाइक सवार पुलिस टीम को देखकर बाइक सवार भगवानपुर से कलियर की ओर भाग खड़े हुए। जिसपर पुलिस टीम को उनपर शक होने पर उनका पीछा किया गया। बाइक सवार संदिग्ध पुलिस टीम द्वारा पीछा करने को देखते हुए उन्होंने पुलिस टीम पर फॉयर झौंक दिया। जिसपर पुलिस की जबाबी कार्यवाही के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए रूड़की के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ की सूचना पर वह स्वयं, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई गयी। अधीनस्थ अधिकारियों के साथ वह सिविल हॉस्पिटल पहुंचे और चिकित्सकों से जानकारी ली। मृतक की पहचान अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र सुरेंद्र सिंह पता फतेहगढ़ चूड़ियां रोड नगली भट्ट अमृतसर जो उधमसिंह नगर नानकमत्ता गुरुद्वारा के बाबा तरसेम सिंह की हत्या में वांछित के रूप में हुई। उनके द्वारा फरार बदमाश की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये है। पुलिस टीम फरार बदमाश की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस फिलहाल मामले की जानकारी में जुटी है। घटना के सम्बंध में ओर कुछ जानकारी सामने आती तो मीडिया के साथ साझा की जाएगी।