मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक सैनी आश्रम ज्वालापुर में संयोजक मुरली मनोहर के संयोजन, पूर्व विधायक रामयश सिंह और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश जैन की अध्यक्षता और कांग्रेस महानगर के कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग के संचालन में संपन्न हुई।
बैठक में इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने एक मत में लोकतंत्र, संविधान विरोधी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया और हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को जिताने का संकल्प लिया।
बैठक में आम आदमी पार्टी से जिलाध्यक्ष संजय सैनी, नरेश शर्मा, अनिल सती, खालिद हसन, सीपीआई (एम) से एमपी जखमोला, इमरत सिंह, आरपी जखमोला, सीपीआई से कॉमरेड एमएस वर्मा, मुनरिका यादव, समाजवादी पार्टी से राष्ट्रीय सचिव चंद्र शेखर यादव, हरिद्वार अध्यक्ष लव दत्ता, कांग्रेस से ओपी चौहान, वरुण बालियान, सोम त्यागी, मनोज सैनी, राजीव भार्गव आदि उपस्थित रहे।