■एसटीएफ की यह दूसरी बड़ी सफलता, पूर्व में दो को हरिद्वार से हाथी दांत के साथ दबोच चुकी
■चम्पावत वन प्रयाग व एसटीएफ की सयुंक्त टीम ने वन्य जीव तस्कर को पकड़ा
लीना बनौधा/मुकेश वर्मा
देहरादून। एसटीएफ और चम्पावत वन प्रभाग की संयुक्त टीम द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन चलाते हुए बीती शाम को एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से टीम ने दो लेपर्ड की खाल बरामद की है। वन जीव तस्कर से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही हैं कि उसने लेपर्ड का कब और किसी जंगल में शिकार किया था। एसटीएफ को एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है। इससे पूर्व एसटीएफ की टीम हरिद्वार श्यामपुर थाना क्षेत्र से दो वन्य जीव तस्करों को हाथी के दो दांतों के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। एसटीएफ ने लेपर्ड खाल के साथ गिरफ्तार किये वन्य जीव तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इस बात की जानकारी एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने एसटीएफ कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि जनपद चम्पावत क्षेत्र में कुछ वन्य जीव अंग तस्कर सक्रिय है। इस जानकारी के बाद एसटीएफ ने प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए सूचनाओं पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये गये थे। इसी दौरान मिली सटीक सूचना पर एसटीएफ और चम्पावत वन प्रभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए बीती शाम कनवाड बैंड देवीधुरा वन रेंज क्षेत्र से एक वन्यजीव तस्कर को दो लेपर्ड खाल के साथ दबोच लिया। पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम आनंद गिरि पुत्र महेश गिरी निवासी सूनकोट सेलाखेत थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल बताते हुए खुलासा किया कि वह लेपर्ड खालों का सौदा करने जा रहा था कि तभी पकड़ा गया।
एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि दबोचे गये तस्कर से टीम जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही हैं कि उसने लेपर्ड का शिकार कब और किसी जंगल में किया। लेपर्ड जिसे वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है। इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है, पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध देवीधुरा फॉरेस्ट रेंज में वन्यजीव अधिनियम (वाइल्ड लाइफ एक्ट) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। एसटीएफ की एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी बड़ी कामयाबी है। इससे पूर्व एसटीएफ की टीम हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र से दो वन्य जीव अंग तस्करों को गिरफ्तार कर हाथी के दो दांत बरामद कर चुकी है।
प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चन्द्र काण्डपाल द्वारा बताया गया कि बीती शाम को उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा वन्यजीव तस्करी की सूचना प्राप्त होने हमारी देवीधुरा फॉरेस्ट रेंज की टीम ने उत्तराखण्ड एसटीएफ के साथ कार्यवाही कर एक तस्कर को 02 लेपर्ड स्किन के साथ देवाधुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जब वह इन खालों को बेचने की फिराक में जा रहा था। जिससे पूछताछ की जा रही है, अभी प्रारम्भिक पूछताछ में इसके और भी साथियों की भूमिका सामने आयी है, जिस पर आगे कार्यवाही की जायेगी, खालें 2-3 वर्ष पुरानी लग रही हैं।