
जिला अस्पताल में बैठक कर एसएसपी को पत्र भेजने का लिया निर्णय
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल के चिकित्सक की हत्या के पांच दिन बीत जाने के बाद भी हत्या का खुलासा ना हो पाने के कारण चिकित्सकों में भारी रोष है। चिकित्सक डॉ. गोपाल गुप्ता की हत्या के जल्द खुलासा करने तथा हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज जिला अस्पताल में प्रान्तीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ, जनपद शाखा हरिद्वार की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में चिकित्सकों ने एक स्वर में पांच दिन बाद बीत जाने के बाद भी चिकित्सक के हत्यारे की गिरफ्तारी ना हो पाने पर नाराजगी जताई है।

बैठक में चिकित्सकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया हैं कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को चिकित्सक की हत्या का जल्द खुलासा करते हुए हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग के सम्बंध में पत्र भेजा जाए। ताकि चिकित्सक भय-मुक्त वातावरण में कार्य कर सकें।
बैठक में डॉ. आरके सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० विजयेश भारद्वाज प्रमुख अधीक्षक, डॉ० राजेश गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ० मनीष दत्त मुख्य परामर्शदाता, डॉ० सन्दीप निगम प्रमुख बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ० आरवी सिंह संयुक्त निदेशक ग्रेड, डॉ० एसके सोनी वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ, डॉ० सुव्रत अरोडा नेत्ररोग विशेषज्ञ, डॉ शशिकान्त वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ, प्रान्तीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ हरिद्वार अध्यक्ष डॉ० यशपाल सिंह तोमर, डॉ० विकासदीप, डॉ० स्वाति वर्मा, डॉ० अनमोल, डॉ० अमित डाबरा, डॉ० शादाब सिद्दिकी, डॉ० गम्भीर तालियान आदि शामिल रहे।