
*छोटी बहन स्कूटी से अपने बडी बहन को सिडकुल से लेकर आ रही थी घर
*भेल क्षेत्र स्थित गांधी पार्क के पास हुई घटना, टिबड़ी की रहने वाली हैं दोनों
*मृतक छोटी बहन एडवोकेट के यहां तो बडी सिडकुल में करती थी काम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भेल क्षेत्र में स्कूटी सवार दो बहनों पर पेड़ गिरने से छोटी बहन की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि बड़ी बहन गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घायल युवती को मेला अस्पताल से उपचार के लिए हॉयर सेंटर एम्स रेफर किया गया है। बताया जा रहा हैं कि घटना के बाद सूचना पर भी 108 मौके पर नहीं पहुंची। घायलों को आपदा प्रबंधन अधिकारी खुद अपनी कार से मेला अस्पताल लेकर पहुंची। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया।

घटना स्थल से पुलिस और दकमल विभाग की टीम ने सड़क पर गिरे पेड को हटाने की कवायद शुरू करते हुए बाधित यातायात का सुचारू कराया गया। बताया जा रहा हैं कि बडी बहन सिडकुल में काम करती थी और छोटी बहन किसी एडवोकेट के यहां पर काम करती थी। बताया जा रहा हैं कि दोनों बहने कोतवाली रानीपुर क्षेत्र स्थित टिबड़ी की रहने वाली थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम को भेल क्षेत्र स्थित गांधी पार्क के समीप स्कूटी सवार दो बहनों पर एक भारी भरकम पेड गिरने से अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा हैं कि राहगिरों ने घटना की सूचना पुलिस और 108 को दी। बताया जा रहा हैं कि पुलिस और 108 के पहुुंचने से पूर्व ही राहगिरों ने पेड के नीचे दबी दोनों बहनों को निकाल लिया। इसी दौरान वहां से गुजर रही आपदा प्रबंधन अधिकारी ने घायल दोनों बहनों को अपनी गाड़ी से उपचार के लिए मेला अस्पताल लेकर पहुंची।
बताया जा रहा हैं कि जहां चिकित्सकों ने एक बहन को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरी बहन की हालत गम्भीर देखते हुए उसको हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। दोनों बहनों की पहचान बड़ी बहन के तौर पर सोनिया उम्र करीब 23 वर्ष और छोटी बहन आचंल उम्र करीब 19 साल के रूप में हुई है। जोकि कोतवाली रानीपुर क्षेत्रार्न्गत टिबड़ी की रहने वाली है।
घटना की जानकारी पर घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा हैं कि बड़ी बहन सोनिया सिडकुल स्थित कम्पनी मे काम करती हैं और छोटी बहन किसी एडवोकेट के यहां पर काम करती थी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर छोटी बहन के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए उसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।