
★सीएमओ को कर्मचारियों को उनकी मांगों के सम्बंध में भी कराया अवगत
★आगामी कांवड मेले के दौरान कराया जाएगा कर्मचारियों का 15 दिवसीय बीमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद हरिद्वार के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने नव नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके सिंह को बुके देकर स्वागत किया और आशा की उनके नेतृत्व में जनपद हरिद्वार स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत प्रथम स्थान पर होगा और कर्मचारियों के कार्य प्राथमिकता से होंगे।
इस दौरान नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार से किया जायेगा, कोई कार्य नहीं रुकेगा, किंतु कर्मचारियों से भी अपेक्षा है कि वो अपना कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें और कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके सिंह से अपनी मांगों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ मेला भत्ता व मानदेय सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को दिया जाए, चाहे वो मेला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय रुड़की और कावड़ मेले में ड्यूटी करने वाले हो सभी को दिया जाए।
कर्मचारियों के योग्य आश्रितों को नियुक्ति के समय प्राथमिकता दी जाए। जिसके लिए उनके द्वारा सहमति जताई गई ओर उनके द्वारा बताया गया कि हम अगले कावड़ मेले में सभी कावड़ ड्यूटी करने वालो का बीमा कवर 15 दिवस के लिए कराने जा रहे हैं। जिसके लिए फाइल तैयार करनी शुरू कर दी गई है। कांवड मेले के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों का बीमा कवर कराया जायेगा। जिससे कर्मचारी विशेषकर संविदा कर्मचारी और राज्य कर्मचारी का बीमा होना चाहिए।
सीएमओ हरिद्वार का स्वागत करने वालों में दिनेश लखेड़ा, राजेंद्र तेश्वर, महेश कुमार, राकेश भंवर, कमल कुमार, दुर्गा प्रसाद, पंकज कुमार, राकेश कामेंद्र आदि शामिल रहे।