■फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर 12-13 गाडियों ने पाया काबू
■सिडकुल, लक्सर, मंगलौर, रूड़की, ऋषिकेश, देहरादून से बुलाने पड़े फॉयर टेंडर
■दमकल जवानों ने फैक्ट्री में मौजूद 40-45 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला
■घटना में कोई हताहत नहीं होने पर ली राहत की सास, करोड़ों का हुआ नुकसान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र के पुराने औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में सुबह अचानक लग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा हैं कि फैक्ट्री में घटना के वक्त 40-45 लोग मौजूद थे। सूचना पर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। दमकल विभाग के जवानों ने फैक्ट्री में फंसे कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
लेकिन आग की भीषणता को देखते हुए दमकल विभाग को सिडकुल, लक्सर, मंगलौर, रूड़की, ऋषिकेश, देहरादून आदि क्षेत्रों से गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा। दमकल विभाग के जवानों ने घंटो मशकत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन गनीमत यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जिससे प्रशासन समेत आसपास के लोगों ने राहत की सास ली। फैक्ट्री में लगी आग का काले रंग के धुंए का गुब्बारे कई किलोमीटर तक उठता हुआ देखा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत पुराने औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आज सुबह करीब 11 बजे उस वक्त आग लग गयी। जबकि फैक्ट्री में 40-45 कर्मचारी काम कर रहे थे। बताया जा रहा हैं कि प्रारम्भ में कर्मचारियों ने आग पर खुद पाने का प्रयास किया।
लेकिन केमिकल के चलते आग की भीषणता को देखते हुए दमकल विभाग और पुलिस को घटना की जानकारी दी। केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से उठे काले रंग के धुंए के गुब्बार को देखकर आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया। जिसको देखकर आसपास के लोग घटना की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर मायापुर फॉयर स्टेशन से कई गाड़िया मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के जवानों ने फैक्ट्री में फंसे करीब 40-45 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
लेकिन आग की भीषणता को देखते हुए दमकल विभाग के आधिकारियों ने सिडकुल, लक्सर, मंगलौर, रूड़की, ऋषिकेश, देहरादून, सिडकुल फैक्ट्री के निजी फॉयर टेंडर भी मौके पर बुलाने पर पड़े। केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को दमकल विभाग की 12-13 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटो मशकत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में आग लगने की सही वजह का पता नहीं चल सका है। कय्यास लगाये जा रहे हैं कि केमिकल की फैक्ट्री में आग शायद शार्ट सर्किट से लगी होगी। लेकिन दमकल विभाग के अधिकारी और फैक्ट्री प्रबंधन आग के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहा है। घटना में करोड़ों के नुकसान की बात कही जा रही है।
मायापुर फॉयर स्टेशन सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि फैक्ट्री में मेटल पर पोटीग का काम किया जाता था। एक मिक्सिंग मशीन पर काम चल रहा था, जिसमें कैमिकल मौजूद था, इसी दौरान मशीन में उठी चिंगारी ने कैमिकल ने आग पकड़ ली। फैक्ट्री में आग लगने के वक्त 40-45 कर्मचारी मौजूद थे। जिनको दमकल विभाग ने सुरक्षित निकाला गया। फैक्ट्री से सटे एक मकान में भी कुछ मशीने थी, जिसमें करीब 30-35 लोग मौजूद थे, उनको भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिसके बाद अलग-अलग जगहों से 12-13 फॉयर टेंडरों को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।