■दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाकर परिवार को बचाया
■परिवार के 09 सदस्यों में 06 माह के मासूम समेत 82 साल के थे बुर्जुग शामिल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक मकान के निचले हिस्से में तड़के अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मकान के ऊपरी मंजिल पर परिवार के 09 सदस्य फंस गये। सूचना पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग पर काबू पाते हुए ऊपरी मंजिल पर फंसे परिवार को सकुशल बाहर निकाल लिया। दमकल विभाग कर्मियों की सक्रियता और सूझबूझ की क्षेत्र के लोगों में प्रंशासा करते हुए उनका आभार जताया है।
जानकारी के अनुसार मायापुर फॉयर स्टेशन हरिद्वार को तड़के करीब 4.58 बजे बहादराबाद के रामलीला मैदान शिव मन्दिर के पास एक मकान में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर मायापुर फॉयर स्टेशन से दमकल विभाग कर्मी बिना वक्त गंवाये मौके पर पहुंचे। घटना स्थल के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा थी। एक मकान के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी थी। दमकल विभाग कर्मियों ने लोगों की भीड़ को वहां से हटाते हुए आग बूझाने शुरू किया। इसी दौरान दमकल विभाग कर्मियो को वहां मौजूद लोगों ने जानकारी दी कि ऊपरी मंजिल पर 09 सदस्य परिवार आग लगने से फंसा है। जिसपर दकमल विभाग कर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए ग्रांउड फ्लोर पर लगी आग पर काबू पाते हुए सूझबूझ से ऊपरी मंजिल पर फंसे परिवार को बड़ी सावधानी के साथ सकुशल बाहर निकाला।
जिनमें उमेश दत्त शर्मा पुत्र राम दत्त शर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष, रश्मि शर्मा पत्नी उमेश शर्मा उम्र लगभग 48 वर्ष, राम दत्त शर्मा उम्र लगभग 82 वर्ष, लोकेश शर्मा पुत्र रामदत्त शर्मा उम्र 40 वर्ष, कोमल शर्मा पत्नी लोकेश शर्मा उम्र 35 वर्ष, शांतनु शर्मा उम्र 25 वर्ष, यशस्वी उम्र 22 वर्ष, अंशी उम्र 2 वर्ष और शास्वत उम्र 6 माह शामिल है। आसपास के लोगों ने परिवार के सभी सदस्यों को सकुशल बाहर निकाल लेने पर दमकल विभाग कर्मियों का आभार जताया है। घटना में घरेलु समान जल कर राख हो गया। लेकिन परिवार के सदस्यों की जान बच गयी।