मुकेश वर्मा
हरिद्वार। राहगिरों को लूटने वाले तीन लुटेरे को झबरेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने लूटे गये दो मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड बरामद किया है। पूछताछ के दौरान लूटेरों ने दो लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
झबरेडा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि हरचंदपुर माजरा निवासी अक्षय कुमार पुत्र सतीश कुमार ने 11 मई 24 को तहरीर देकर तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा मोबाइल लूट की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। पुलिस लूटेरों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी दौरान तीन बदमाशों द्वारा 28 जून 24 को क्षेत्र में एक राहगिर से एक ओर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना के सम्बंध में पीडित भंवर सिंह पुत्र लेखराम निवासी ग्राम बुडपुर नूरपुर द्वारा थाना झबरेडा में देकर शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में कहा गया था कि अज्ञात तीन बदमाशों ने उससे एक मोबाइल फोन, दो हजार और आधार कार्ड लूट कर भाग गये।
पुलिस ने इस लूट की वारदात को भी थाने में दर्ज कर लूटेरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने लूटेरों तक पहुंचने के लिए मुखबिर की भी मदद ली गयी। पुलिस लूटेरों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर इकबालपुर-कुंजा रोड पर चैकिंग के दौराने तीन संदिग्ध को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से क्षेत्र में हुई लूट की घटना में लूटे गये दो मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम फरमान पुत्र मुनफैत निवासी महौल्ला छिपयान थाना भगवानपुर हरिद्वार, शाकिर पुत्र शमीम निवासी हल्लू माजरा थाना भगवानपुर और सलीम पुत्र इरशाद निवासी महौल्ला छिपियान भगवानपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया