
पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने लाहडपुर जंगल से दबोचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र से पुलिस और एएनटीएफ की सयुंक्त टीम ने सूचना पर कार सवार एक स्मैक तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 30 लाख रूपये आंकी जा रही है। पुलिस ने स्मैक तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया।
श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि एएनटीएफ ने जानकारी दी कि श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित लाहडपुर के जंगल में स्विफ्ट कार सवार भारी मात्रा में स्मैक के साथ किसी के पहुंचने का इंतजार कर रहा है। पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर लाहडपुर के जंगल में छापा मारकर स्विफ्ट कार सवार एक संदिग्ध को दबोच लिया।
टीम ने कार से 100 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसकी बाजार में कीमत करीब 30 लाख रूपये आंकी जा रही है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम उवैश अली पुत्र अनवर अली निवासी ग्राम गुगई मीरगंज बरेली यूपी बताया है। पुलिस ने स्मैक तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
संयुक्त टीम में श्यामपुर एसओ नितेश शर्मा, उपनिरीक्षक देवेंद्र पाल, अउपनिरीक्षक वीरेन्द्र गुसांई, कांस्टेबल संदीप रावत, एनएनटीएफ एसएचओ नरेन्द्र बिष्ट, उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, हेंड कांस्टेबल राजवर्धन सिंह , हेण्ड कांस्टेबल मुकेश कुमार और कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार शामिल रहे।