
शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज किया परिजनों को सूचित
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत रविवार की सुबह कांवड मार्ग स्थित आम के पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान जनपद मुजफ्फरनगर निवासी के तौर पर हुई है। पुलिस ने घटना से मृतक के परिजनों को भेज दी है। बताया जा रहा हैं कि युवक नौकरी की तलाश में हरिद्वार पहुंचा था। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों के हरिद्वार पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि पुलिस को आज सुबह सूचना मिली कि कांवड मार्ग में स्थित आम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये। मृतक की पहचान विक्रांत कुमार पुत्र यशवीर सिंह निवासी जानसठ मुजफ्फरनगर यूपी के तौर पर हुई है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना भेज दी है। परिजनों ने बताया कि विक्रांत नौकरी की तलाश में हरिद्वार गया था। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों के हरिद्वार पहुंचने पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।