*तस्कर से 30 ग्राम स्मैक और बिना नम्बर प्लेट बाइक बरामद
*आरोपी ने अपने साथी की जानकारी पुलिस से की साझा
*फरार पूर्व में पकड़ा जा चुका करोड़ों की स्मैक के साथ
*पुलिस फरार को दबोचने के लिए सरगर्मी से तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने बुधवार की शाम क्षेत्र में गश्त के दौरान बिना नम्बर प्लेट बाइक सवार नशा तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने 30 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत 10 लाख बताई जा रही है। दबोचे गये तस्कर ने अपने एक साथी का नाम पुलिस से साझा किया है। जिससे स्मैक लेकर देहरादून सप्लाई के लिए जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। वहीं प्रकाश में आये उसके साथी को दबोचने के लिए पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीती शाम को श्यामपुर पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान चण्डीघाट चौकी क्षेत्र स्थित नीलेश्वर मंदिर के पास हाईवे से एक संदिग्ध बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल सवार को रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने संदिग्ध के पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये बतायी जा रही है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम शांतनु कुमार सैनी पुत्र स्व. राजेन्द्र कुमार सैनी निवासी जीतपुर पडली, नगीना जिला बिजनौर यूपी बताते हुए खुलासा किया हैं कि स्मैक को नगीना निवासी राहुल चौधरी ने देहरादून पहुंचाने के लिए दी थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दबोचे गये तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। दबोचे गये तस्कर से पूछताछ के दौरान राहुल चौधरी पुत्र जोगिंदर निवासी नेमतपुर पोस्ट जौनपुर पडली थाना किरतपुर जिला बिजनौर का नाम सामने आने पर पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा फरार आरोपी राहुल चौधरी का अपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला है कि उसके खिलाफ चार मुकदमें दर्ज है।
कप्तान ने बताया कि फरार आरोपी पर थाना श्यामपुर में वर्ष 2020 में एनडीपीएस एक्ट में दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपी राहुल चौधरी को पुलिस ने 602 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। जिसकी बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख आंकी गयी थी। वहीं रायपुर देहरादून थाना पुलिस ने राहुल को 100 ग्राम स्मैक के साथ वर्ष 2022 में दबोचा है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ थी। इसके अलावा फरार आरोपी पर नगीना में आर्म्स एक्ट समेत दो मुकदमें दर्ज है। पुलिस फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश मंे जुटी है।