■नशे की लत को पूरा करने के लिए बने दो पहिया वाहन चोर
■दो वाहन सिडकुल और एक वाहन रानीपुर क्षेत्र से किये चोरी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान चोरी के दो अलग-अलग दो पहिया वाहनों पर सवार दो चोरों को दबोचा है। जिनके पास से चोरी के बाइक समेत तीन दो पहिया वाहन बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने दो वाहन सिडकुल और एक वाहन रानीपुर क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि बीती शाम पुलिस क्षेत्र के आईएमसी चौक पर चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान अलग-अलग दो युवक दो पहिया वाहन पर आते नजर आये। जोकि पुलिस की चैकिंग को देखकर अपने वाहन पीछे मोड कर भागने का प्रयास करने लगे। जिसपर पुलिस को उनपर शक हुआ और उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। पुलिस ने दोनों युवकों से पुलिस को देखकर भागने का कारण जाना तो उन्होंने बताया कि उनके पास स्कूटी और बाइक चोरी की है। पुलिस आरोपियों को लेकर थाने पहुंची।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अमन पुत्र राजू थापा निवासी कॉलोनी नवोदय नगर थाना सिडकुल और पीयूष शर्मा उर्फ गोलू पुत्र बाबूराम निवासी गली नंबर 9 शिवालिक गंगा विहार नवोदय नगर थाना सिडकुल हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए दो पहिया वाहन चोरी करते और चोरी के वाहनों को औने पौने दामों में बेच देते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही से चोरी की एक ओर स्कूटी बरामद की है।
आरोपियों ने बताया कि चोरी के तीन दो पहिया वाहनों में दो वाहन उनके द्वारा सिडकुल क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से चोरी किये है। जबकि एक दो पहिया वाहन रानीपुर क्षेत्र से चोरी किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। दो पहिया वाहन चोरों को दबोचने वाली टीम में सिडकुल एसओ मनोहर सिंह भण्डारी, उप निरीक्षक संदीप चौहान, अपर उप निरीक्षक सुभाष रावत, कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल ललित बोरा और कांस्टेबल मनीष शामिल रहे।