■तस्करों से कुल 400 ग्राम स्मैक बरामद, लम्बे समय चल रहा था नशे का धंधा
■बरेली से लाकर पथरी क्षेत्र में पैडलरों के जरिये बेची जाती थी युवाओं को स्मैक
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एसटीएफ और खानपुर पुलिस ने सटीक सूचना पर बरेली से भारी मात्रा में स्मैक लेकर हरिद्वार आ रहे कार सवार दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने स्मैक तस्करों से कुल 400 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत 40 लाख रूपये आंकी जा रही है। पूछताछ के दौरान तस्करों ने खुलासा किया कि वह स्मैक को बरेली से लाकर पथरी के पैडलरों के माध्यम से स्मैक का काला धंधा संचालित कर रहे है।
स्मैक तस्करों ने संयुक्त टीम को अपने पैडलरों की पूरी जानकारी साझा की है। टीम ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम पैडलरों को दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि एसटीएफ और खानपुर पुलिस ने सटीक सूचना पर खानपुर क्षेत्र से एक कार को पकड़ा है। जिसमें सवार दो स्मैक तस्करों से कुल 400 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ के दौरान तस्करों ने अपना नाम अशरफ पुत्र मुनफैत और परवेज पुत्र आजम निवासीगण बुड्ढा हेड़ी थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताया है। टीम ने तस्कर अशरफ से 260 ग्राम स्मैक और परवेज से 160 ग्राम स्मैक बरामद की है। स्मैक तस्करों से कुल बरामद 400 ग्राम स्मैक की कीमत बाजार में 40 लाख रूपये आंकी जा रही है। पूछताछ के दौरान तस्करों ने खुलासा किया हैं कि वह स्मैक बरेली से लेकर आ रहे थे। स्मैक को पथरी निवासी अपने पैडलरों को सप्लाई करनी थी, जोकि पथरी क्षेत्र में स्मैक का धंधा संचालित कर रहे है।
उन्होंने बताया कि स्मैक तस्करों ने अपने पैडलरों की पूरी जानकारी टीम के साथ साझा की है। टीम ने स्मैक तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम पैडलरों की मिली जानकारी के बाद उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है। जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने वाली संयुक्त टीम में लक्सर क्षेत्राधिकारी सुश्री निहारिका सेमवाल, खानपुर एसओ मनोहर रावत, उपनिरीक्षक बबलू चौहान, कांस्टेबल खानपुर सतेंद्र, एसटीएफ देहरादून उपनिरीक्षक सत्येंद्र नेगी, अउनि चिरंजीव, हेंड कांस्टेबल सुधीर कैशला, हेंड कांस्टेबल नरेन्द्र पुरी, कांस्टेबल गम्भीर, कांस्टेबल अमित शामिल रहे।