
प्रबंधक ने अपने को अविवाहिता बताकर शादी का झांसा देकर बनाया शिकार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अल्मोड़ा की युवती को मार्ट में नौकरी दिलाने के बाद अपने को अविवाहित बताकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले मार्ट प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि रविवार को अल्मोड़ा की एक युवती ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर एक मार्ट प्रबंधक पर अपने को अविवाहिता बताकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। शिकायत में कहा हैं कि मई 24 में वह अपनी एक सहेली के साथ नौकरी की तलाश में हरिद्वार पहुंची थी। जिसने दो माह तक एक होटल में नौकरी करने के बाद छोड़ दी। वह रामधाम कॉलोनी रानीपुर में किराये पर रहती थी। जहां पर उसकी मुलाकात बृजमोहन राठी से हुई। जिसने अपने को घमंडपुर कोटद्वार का बताते हुए एक मार्ट का प्रबंधक बताया।
जिसने उसकी नौकरी अपने मार्ट में सैल्स में लगा दी। 09 सितम्बर 24 की रात करीब 8 बजे जब वह अपनी ड्यूटी के बाद अपने किराये के कमरे पर पहुंची, तो उसकी कमरे की चांबी खो गयी। जिसकी जानकारी उसने मार्ट प्रबंधक बृजमोहन राठी को फोन पर दी। बृजमोहन राठी ने अपने कमरे पर उसको बुला लिया और रात को वहीं सोने के लिए कहा। आरोप हैं कि बृजमोहन राठी ने अपने को अविवाहित बताते हुए उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। अगले दिन से प्रबंधक बृजमोहन राठी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया।
इसी दौरान उसको मालूम हुआ कि बृजमोहन राठी शादीशुदा है। जिसने झूठ बोलकर अपने आप को अविवाहित बताकर उसको धोखा देकर शांदी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मार्ट प्रबंधक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी मार्ट प्रबंधक बृजमोहन पुत्र रणजीत लाल निवासी घमण्डपुर कोटद्वार पौडी गढवाल को रामधाम कालोनी रानीपुर से गिरफ्तार कर लिया।