*पुलिस ने किया आरोपी को गैर इरादतन हत्या मामले में गिरफ्तार
*घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से हुआ घटना का खुलासा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान कराते हुए पुलिस ने उसकी मौत की वजह का सीसीटीवी कैमरों के आधार पर खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक सीतापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और अपने मौसा के घर पर रहकर सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करता था। जिसकी मौत सीसीटीवी कैमरों की फूटेज के आधार पर एक युवक से मोबाइल झपटमारी के दौरान धक्का लगने पर गिरने से हुई। पुलिस ने घटना के सम्बंध में मृतक के मौसा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जिसको पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस ने 08 सितम्बर 24 की सुबह सूचना पर क्षेत्र से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था। जिसकी पहचान के प्रयास किये गये, लेकिन कोई पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिये। मृतक की पहचान विष्णु प्रकाश बाजपेई निवासी रावली महदूद ने अपने भतीजे नितिन पुत्र दिलीप मिश्रा निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश हाल रावली महदूद हरिद्वार के रूप में की। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद मौसा के सुपूर्द कर दिया।
पुलिस ने युवक की मौत की वजह का पता लगाने के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें दीप्ति विहार कॉलोनी जाने वाले तिराहे पर पैदल जा रहे एक युवक से मृतक नितिन ने मोबाइल झपटने का प्रयास किया था। इसी दौरान युवक ने अपना बचाव करते हुए नितिन को धक्का दे दिया। जिसकारण नितिन गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के सम्बंध में मृतका के मौसा विष्णु प्रकाश बाजपेई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से धक्का देने वाले युवक की फोटो निकाल कर उसकी पहचान के प्रयास करते हुए तलाश शुरू की गयी। जिसकी पहचान अतुल पुत्र सतीश निवासी ग्राम हरचंदपुर थाना नांगल सोती जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल दीप्ति विहार कॉलोनी हरिद्वार के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को सूचना पर उसकी बुआ के घर लक्सर हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।