*चर्चा में व्यापारी, समाजसेवी संस्था और बुद्धिजीवी लोग भारी संख्या में हुए शामिल
*चर्चा में कानून व्यवस्था और कॉरिडोर का मुद्दा छाया रहा, घटनाओं पर की चिंता व्यक्त
अनूप कुमार
हरिद्वार। शहर के बीचो-बीच चंद्राचार्य चौक के समीप श्री बालाजी ज्वैलर्स में दिनदहाड़े पड़ी करोड़ों की डकैती और कॉरिडोर को लेकर व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों में पैदा हुए भय के माहौल को लेकर सेवा ग्रुप हरिद्वार द्वारा एक रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल में शनिवार को मुख्य चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के व्यापारियों, समाजसेवी संस्थाओं, स्थानीय नागरिकों और बुद्धिजीवी लोगों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। चर्चा में मौजूद लोगों ने अपने-अपने मन के बात को प्रखरता के साथ रखी।
सेवा ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य व श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि हरिद्वार की दिनदहाड़े पड़ी करोड़ों की डकैती की घटना को करीब दो सप्ताह का समय बीत चुका हैं, लेकिन अभी तक पुलिस डकैतों को नहीं पकड़ पाई है। जिसको लेकर व्यापारियों और आमजन में भारी निराशा है। शहर में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना हो या फिर श्री बाला जी ज्वैलर्स शोरूम में पड़ी डकैती हो, इन घटनाओं से कही ना कही व्यापारियों व स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। जबकि शहर में दिनदहाड़े पड़ी डकैती का खुद मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लेकर डीजीपी से डकैतों की गिरफ्तारी के सम्बंध में की जा रही पुलिसिये कार्यवाही की जानकारी जुटाते हुए जल्द घटना का खुलासा करते हुए रिकवरी के निर्देश दिये थे।
उन्होंने कहा कि डीजीपी व आईजी ने खुद घटना स्थल श्री बाला जी ज्वैलर्स पर पहुंचकर पीडित व्यापारी समेत सर्राफा कारोबारियों को जल्द घटना का खुलासा करने तथा रिकवरी का भरोसा दिलाया था। लेकिन अभी तक डकैती का खुलासा ना होने पर व्यापारियों में भारी रोष है। वहीं शहर में कॉरिडोर को लेकर भी व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों में भय का माहौल देखा जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक कर कॉरिडोर को लेकर अपनी बात सामने रखते हुए भ्रमक प्रचार की दलील देकर समझाने का प्रयास किया जा चुका हैं, लेकिन उसके बावजूद व्यापारियों व स्थानीय नागारिकों में कॉरिडोर को लेकर मन में अभी भी भय का माहौल बना हुआ हैं, आखिर कॉरिडोर के नाम पर होगा क्या?
संरक्षक अवधेश शर्मा ने कहा कि सेवा ग्रुप एक ऐसा संगठन है, जो सभी व्यापारियों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा है। किसी व्यापारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। यदि व्यापारियों के हित में संगठन को किसी हद तक भले ही क्यों ना गुजरना पड़े पीछे नहीं हटेगें। इस अवसर पर प्रशांत मेहता व राजीव शर्मा ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे ग्रुप के सभी सदस्य एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है और एकजुटता का परिचय दे रहे है। जिसका प्रमाण इस मुख्य चर्चा में शामिल भारी संख्या में व्यापारियों की मौजूदगी देखी जा सकती है।
व्यापारी कमल सेठ ने कहा कि अवैध लंगर, भिखारी व घाटों पर गंदगी से मुक्ति ही कॉरिडोर व्यवस्था है। व्यापारी पवन कुमार ने कहा कि सेवा ग्रुप एक ऐसा संगठन हैं जहां पर सभी व्यापारियों एक मंच पर आकर अपनी बात रखने का अधिकार है। पूर्व पार्षद एवं व्यापार मण्डल के प्रदेश सचिव विजय शर्मा ने कहा कि चेताया कि अगर श्री बाला जी ज्वैलर्स में पड़ी डकैती में लूटा गये माल की शत प्रतिशत रिकवरी नहीं होती तो व्यापारी प्रदेश व्यापी हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होगें।
कार्यक्रम का संचालन संस्थापक सदस्य सुयश अग्रवाल द्वारा किया गया।। इस दौरान सेवा ग्रुप हरिद्वार के संरक्षक महेश दास अग्रवाल ने सेवा ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य एवं श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ को सरस्वती पुत्र की उपाधि से नवाजा।
मुख्य चर्चा पर दीपक शर्मा, विजय बंसल, दुर्गेश बर्मन, विकास गुलाटी, संजीव कुमार, प्रेम अरोड़ा, रवि मित्तल, राजकुमार सिंघल, अमित अग्रवाल, गोपाल मंगल, रजत अरोड़ा, प्रदीप बृजवासी, नवीन सोनेजा, प्रणय शर्मा, संजय बंसल, सुरेंद्र जैन, अनिल अग्रवाल(गुड्डू), राजन भसीन, संजय मोदी, दीपक कुमार, दीपक कपूर, आशीष खंडेलवाल, प्रदीप बृजवासी, वेद अरोड़ा, राजकुमार पाण्डे, नागेंद्र मेहता, वीरेंद्र शर्मा, सौरभ अग्रवाल, राजेश मित्तल, दीपक अग्रवाल, कृष्ण मदान, रितेश अग्रवाल, रजत अग्रवाल, योगेश अरोड़ा, शुभम् अग्रवाल,मनीष गुलाटी, अंकित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, मनीष वर्मा, राजीव पोपली, महेश माहेश्वरी, राजकुमार वाधवा, शरद अग्रवाल, हरीश संतवानी, सचिन अग्रवाल, सन्नी पँवार , हरिओम, संजय नारंग, सुमित खन्ना, राहुल अरोड़ा, अमित गुप्ता, अनूप भटीजा, यशपाल पंजवानी, धनंजय पराशर, गगन गुप्ता, कृष्ण चंद शर्मा, मेहूल सिंघल, सचिन गोयल, बृजमोहन खुराना, हिमांशु अग्रवाल, निखिल खण्डेलवाल, नरेश सिंधी, नीतेश झा, अक्षय अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, पुनीत शर्मा, अनुज गुप्ता, गौतम चावला, जगदीप खन्ना, आकाश बंसल, अतीश वर्मा, संजय खुराना, दलीप सेठी, शिवम् कुकरेजा, अमित गुप्ता, प्रदीप बंसल, गौरव खंडूजा, महेश कुमार, संजीव पंजवानी, अमित वाधवा, वात्सल्य पाल, कुलदीप गुप्ता, प्रतीक शर्मा, राहुल गर्ग, सतीश सेतवाल, दीपक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।